अजमेर. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देश महामारी से जूझ रहा है, तो वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए बार-बार जिला पुलिस अपील कर रही है. जिससे लोग अपने घरों से बाहर ना निकले और 21 दिन तक अपने घरों में ही रहे.
वहीं, अजमेर शहर में अलग-अलग पॉइंट पर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है, जो 24 घंटे तैनात रहकर अपनी सेवाओं को पूरा कर रहे हैं. शहर के अंदर प्रवेश करने वाले हर जगह पर 10 से 12 जगह पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है, जो लॉकडाउन की स्थिति में किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने और आने से मना कर रहे हैं.
पढ़ें- Corona से जंग में CM गहलोत का संदेश, 'हर परिवार अपने अतिरिक्त दो लोगों के लिए खाना बनाए'
पुलिस जवान अपनी जान को दांव पर लगाकर लोगों की जान को बचाने में जुटे हैं, लेकिन लोग अब तक जागरुक नहीं हो पाए हैं. सिविल थाना प्रभारी रवीश कुमार सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में पुलिस अब सख्त हो चुकी है. लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उनके चालान भी काटे जा रहे हैं.