अजमेर. शहर के बीचोबीच खूबसूरत आनासागर झील हमेशा लोगों के आकर्षण का केंद्र रही है. झील के चारों ओर बने पाथवे पर लोग परिवार और दोस्तों के साथ सैर सपाटा करते हैं. अजमेर में दरगाह और पुष्कर आने वाले देसी पर्यटकों को भी झील की सुंदरता खूब रास आती है. लेकिन अजमेर में जिस तरीके से कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए अजमेर प्रशासन ने आनासागर झील के चारों ओर बने पाथवे और चौपाटी पर लोगों के सैर सपाटा पर प्रतिबंध लगा दिया है.
दरअसल, झील की सुंदरता निहारने और झील के पानी से टकराकर आने वाली ठंडी हवाओं के झोंके का आनंद लेने के लिए यहां हमेशा लोगों का तांता लगा रहता है. साथ ही लोगों की आवक को देखते हुए बड़ी संख्या में पाथवे के आसपास अस्थाई व्यवसायिक गतिविधियां भी शुरू हो गई थी. इन स्थानों पर मेले जैसा माहौल होने के कारण यहां संक्रमण का खतरा बना रहता है.
यह भी पढ़ें: आनासागर झील पर मंडरा रहा है जलकुंभी का खतरा
यही वजह है कि पुलिस अब धारा-144 की पालना सख्ती से करवा रही है. पुलिस ने पांच हुए पर गश्त करना शुरू कर दिया है. साथ ही चौपाटी पर पुलिस का जाब्ता भी तैनात हो गया है. अनजाने में पाथवे और चौपाटी पर आने वाले लोगों को हिदायत देकर घर भेजा जा रहा है. क्षेत्र में क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ. रवीश ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा को देखते हुए धारा- 144 लागू की गई है. ऐसे में पुलिस धारा- 144 की पालना इन स्थानों पर करवा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को ऐसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए और घरों में ही रहना चाहिए.