अजमेर. प्रदेश भर में लॉकडाउन के बीच हथकढ़ शराब बनाने और तस्करी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिस पर अजमेर के रामगंज थाना पुलिस ने हथकढ़ शराब बेचने और तस्करी के आरोप में 6 जनों को गिरफ्तार किया है. जिनसे बड़ी मात्रा में शराब बरामद कर वॉश नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है.
रामगंज चौकी के एएसआई समंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगंज कंजर बस्ती में अलग-अलग टीमें गठित कर दबिश दी गई थी. जहां कार्रवाई में पुलिस ने 6 लोगों को 90 लीटर हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने यहां से एक स्कूटी बरामद करते हुए, 500 लीटर वॉश को भी नष्ट किया है. पुलिस ने यहां से कंजर बस्ती निवासी नारंगी, ज्योति और काली को गिरफ्तार किया है. वहीं मनोज, दातार सिंह और बछराज सिंह को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: कोरोना LIVE : देश में संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार, 1,147 मौतें
जिला पुलिस की ओर से लगातार हथकढ़ शराब बेचने में तस्करी करने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए, 3 महिला और 3 पुरुष को गिरफ्तार किया है. जहां से उन्हें न्यायालय में पेश किया गया. लॉकडाउन के बीच शराब बेचने को लेकर सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए.