अजमेर. जिले में 15 जुलाई को रामगंज थाना क्षेत्र के एचएमटी इलाके में मुनीम के साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अजमेर दक्षिण सीओ मुकेश सोनी ने बताया कि उस दिन कोई लूट की वारदात नहीं हुई थी. वहीं मुनीम ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को उलझाया और अपने मालिक के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया.
मुकेश सोनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि करारनामा मुनि पिछले काफी लंबे समय से शराब और जुए सट्टे का आदतन शौकीन था. वहीं लॉकडाउन से पहले उसके मालिक के द्वारा उसके पास लगभग 75 लाख रुपए की रकम रखी गई थी, जिसमें से वह 55 लाख जुए सट्टे में हार चुका था. लॉकडाउन खुलने के बाद मालिक के द्वारा युवक से 10 लाख रुपए मांगे गए थे, जिससे वह डर गया और उसकी चोरी पकड़ी न जाए. इसलिए उसने 55 लाख रुपए की झूठी लूट की कहानी को रच दिया.
यह भी पढ़ेंः हनी ट्रैप कर रिटायर्ड शिक्षक से 7 लाख रुपए लूटे, महिला सहित 5 गिरफ्तार
वहीं पुलिस द्वारा पूरे मामले में पड़ताल शुरू की तो पुलिस को कहीं लूट जैसी वारदात नजर नहीं है और पुलिस को मुनीम के बयान पर भी शक हुआ, जिसके बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाना शुरू किया. तब पता चला कि वह शराब और जुए का आदतन शौकीन है. वहीं पुलिस ने गुमराह करने और झूठी कहानी बनाकर बेवजह परेशान करने का मामला दर्जकर पड़ताल शुरू कर दी है.