अजमेर. अलवर गेट थाना पुलिस ने एक सोशल साइट से सामान खरीदने और बेचने के नाम पर एटीएम की ऑनलाइन जानकारी लेकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मथुरा का रहने वाला मनीष जाटव है जो ऑनलाइन ठगी की विभिन्न वारदातों में शामिल था. मामले की जानकारी देते हुए अलवर गेट थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि 15 जून को महेंद्र कुमार कुशवाह ने सीआरपीएफ अधिकारी बनकर 50 हजार ऑन लाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद अलवर गेट थाना पुलिस को शिकायत दी गई थी.
पढ़े: 'एक व्यक्ति एक पद' पर सचिन पायलट का जवाब, कौन किस पद पर रहेगा इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी
शिकायत के बाद पुलिस ने तफ्तीश करते हुए मथुरा से मनीष जाटव को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह एक सोशल साइट से सामान खरीदने और बेचने वाली कंपनियों के माध्यम से लोगों के एटीएम नंबर का कार्ड नंबर पूछ लिया करता था और उससे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर वारदात को अंजाम दिया करता था.
पढ़ें: जयपुरः सचिन पायलट के जन्मदिन पर NSUI ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है कि आरोपी मनीष को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां से रिमांड लेकर विभिन्न वारदातों को लेकर पूछताछ की जाएगी.