अजमेर. लगातार हो रही चोरी और नकबजनी की वारदातों की तफ्तीश के दौरान रामगंज थाना पुलिस ने नकबजन गिरोह के सरगना और उसके साथी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. आरोपियों से रामगंज सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों की कई वारदात खुलने की संभावनाएं जताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पड़ताल में जुटी है.
थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में चोरी की लगातार वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के आदेश पर गठित टीम ने शीतल भगवान गंज बस्ती निवासी पवन उर्फ पोलया पुत्र चिमनलाल सांसी और पदम उर्फ महेश पुत्र राजकमल सांसी को हिरासत में लिया है. आरोपियों ने 16 दिसंबर को अजय नगर निवासी सिमरन खानवानी के घर पर चोरी की वारदात करना कबूल किया है.
यह भी पढ़ें- उदयपुर में सामूहिक हत्याकांड : पत्नी और 4 बेटों की हत्या कर खुद भी फंदे से झूला
नेगी ने बताया कि 17 दिसंबर को सिमरन खानवानी ने रिपोर्ट दी कि वह विवेकानंद कॉलोनी चेता वरयानी के यहां लगभग 4 माह से किराए पर रह रही है, जहां उसके पति 2 दिन कोटा काम से चले गए. वहीं वह भी 17 दिसंबर रात 9 बजे बाद अजयनगर स्थित अपने पीहर चली गई. जब दूसरे दिन सुबह पड़ोस में रहने वाली महिला ने बताया कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है. जहां चोर ताला तोड़कर एलसीडी, सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी का सामान, नकदी, गैस सिलेंडर, मकान मालिक का टीवी, 4 गैस की टंकियां चोरी कर ले गए. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर छानबीन शुरू कर दी थी.