अजमेर. सिविल थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 28 मार्च को रिपोर्ट दी थी कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर गया. जहां आरोपी ने अश्लील फोटो खींच ली और पीड़िता को ब्लैकमेल करते हुए अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था. वहीं पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पॉक्सो की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी अरविंद कुमार चारण ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने सघन टीम बनाते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अनस पुत्र शकील को पुलिस ने देह शोषण के मामले में गिरफ्तार किया है. वृत्ताधिकारी डॉ. प्रियंका रघुवंशी के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी अरविंद कुमार चारण हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल कुन्नाराम, कांस्टेबल जगदीश शामिल रहे.
देह शोषण व मारपीट का मामला दर्ज
वहीं दूसरा मामला अलवर गेट थाने में दर्ज हुआ है, जिसमें देह शोषण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है. शादी का झांसा देकर 11 साल तक देह शोषण धोखाधड़ी व मारपीट का मामला भी सामने आया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ 376 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला दुखद लेकिन बीजेपी का इस हमले से कोई संबंध नहीं: सांसद बालक नाथ
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 1 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार 11 साल तक उसका दे शोषण करता रहा. इसी दरमियान आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर लाखों रुपए के गहने भी हड़प लिए और नगदी मांगने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है.