ETV Bharat / city

अजमेर: पुलिस ने जुए खेलते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार कर 72 हजार 930 रूपए की रकम की जप्त

अजमेर में जुए की फड़ पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.जिनके पास से 72 हजार 930 रूपए की रकम को भी जप्त किया गया है.

पुलिस ने जुए खेलते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 9:09 AM IST

अजमेर. जिले का सबसे व्यस्तम बाजार कैसरगंज गोल चक्कर स्थित सब्जी मंडी में एक दुकान पर काफी समय से जुआ लगाया जा रहा था. आपको बता दें कि से दुकान पर पुलिस की ओर से कई बार दबिश भी दी गई थी. उसके बाद भी यहां जुआ खेलने की शिकायते आ रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर रात दुकान पर छापामार कर कार्रवाई को अंजाम दिया.

पुलिस ने जुए खेलते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया

इस दौरान पुलिस ने मौके से 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 72 हजार 930 रूपए जप्त किए गए. वहीं सीओ हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि यहां जुआ खेला जा रहा है. जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम दिया.

जुए के दौरान पकड़े गए लोगों में लोंगिया मोहल्ला निवासी मोहम्मद शाहिद, तोपदड़ा निवासी मोहम्मद शाबिर, पटेल नगर निवासी विनोद ,अंदर कोट निवासी मोहम्मद शब्बीर, पालबिसला निवासी रामचंद्र, चांद बावड़ी निवासी मिट्ठू कुमार, पहाड़गंज निवासी जय देव गुर्जर ,मलुसर रोड निवासी चेतनदास सिंधी ,कोटाडा निवासी हर्षतराज सिंधिया,अजय नगर निवासी भीष्म कुमार ,चटाई मोहल्ला निवासी एजाज ,रावण की बगीची निवासी प्रभु दयाल उर्फ टिंकू , अंदरकोट जहुद्दीन, मदारपुरा निवासी मनोज , घसेटी बाजार निवासी शानू खटीक ,वैशाली नगर निवासी कमल सिंधी ,कमला बावडी निवासी नवीन कोली,व विक्की सिंधी को गिरफ्तार किया गया है.

अजमेर. जिले का सबसे व्यस्तम बाजार कैसरगंज गोल चक्कर स्थित सब्जी मंडी में एक दुकान पर काफी समय से जुआ लगाया जा रहा था. आपको बता दें कि से दुकान पर पुलिस की ओर से कई बार दबिश भी दी गई थी. उसके बाद भी यहां जुआ खेलने की शिकायते आ रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर रात दुकान पर छापामार कर कार्रवाई को अंजाम दिया.

पुलिस ने जुए खेलते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया

इस दौरान पुलिस ने मौके से 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 72 हजार 930 रूपए जप्त किए गए. वहीं सीओ हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि यहां जुआ खेला जा रहा है. जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम दिया.

जुए के दौरान पकड़े गए लोगों में लोंगिया मोहल्ला निवासी मोहम्मद शाहिद, तोपदड़ा निवासी मोहम्मद शाबिर, पटेल नगर निवासी विनोद ,अंदर कोट निवासी मोहम्मद शब्बीर, पालबिसला निवासी रामचंद्र, चांद बावड़ी निवासी मिट्ठू कुमार, पहाड़गंज निवासी जय देव गुर्जर ,मलुसर रोड निवासी चेतनदास सिंधी ,कोटाडा निवासी हर्षतराज सिंधिया,अजय नगर निवासी भीष्म कुमार ,चटाई मोहल्ला निवासी एजाज ,रावण की बगीची निवासी प्रभु दयाल उर्फ टिंकू , अंदरकोट जहुद्दीन, मदारपुरा निवासी मनोज , घसेटी बाजार निवासी शानू खटीक ,वैशाली नगर निवासी कमल सिंधी ,कमला बावडी निवासी नवीन कोली,व विक्की सिंधी को गिरफ्तार किया गया है.

Intro:अजमेर शहर में जुए की फड़ पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में क्लॉक टावर थाना पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 72930 की रकम को भी जप्त किया गया है


Body:अजमेर शहर का सबसे व्यस्तम बाजार कैसरगंज गोल चक्कर स्तिथ सब्जी मंडी में एक दुकान पर काफी समय से जुआ लगाया जा रहा था आपको बता दें कि से दुकान पर पुलिस द्वारा कई बार दबिश भी दी गई है मगर फिर भी यहां पर जुआ खेलना आम बात हो चुका है जिसको लेकर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने देर रात्रि में दुकान पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया

पुलिस ने मौके से 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 72930 जप्त किए गए हैं वहीं सीओ हर्षवर्धन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि यहां जुआ खेला जा रहा है जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम दिया वही लोग ताश पत्ती से जुआ खेल रहे थे जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है





Conclusion:जुए के दौरान पकड़े गए लोगों में लोंगिया मोहल्ला निवासी मोहम्मद शाहिद, तोपदड़ा निवासी मोहम्मद शाबिर, पटेल नगर निवासी विनोद ,अंदर कोट निवासी मोहम्मद शब्बीर, पालबिसला निवासी रामचंद्र, चांद बावड़ी निवासी मिट्ठू कुमार, पहाड़गंज निवासी जय देव गुर्जर ,मलुसर रोड निवासी चेतनदास सिंधी ,कोटाडा निवासी हर्षतराज सिंधिया



,अजय नगर निवासी भीष्म कुमार ,चटाई मोहल्ला निवासी एजाज ,रावण की बगीची निवासी प्रभु दयाल उर्फ टिंकू , अंदरकोट जहुद्दीन, मदारपुरा निवासी मनोज , घसेटी बाजार निवासी शानू खटीक ,वैशाली नगर निवासी कमल सिंधी ,कमला बावडी निवासी नवीन कोली,व विक्की सिंधी को गिरफ्तार किया गया है


बाईट-हर्षवर्धन अग्रवाल आईपीएस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.