अजमेर. प्लास्टिक व पॉलीथिन की रोकथाम के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 'प्लास्टिक को कहें ना बाबा ना' अभियान की शुरुआत सेशन कोर्ट परिसर से की गई. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. शक्ति सिंह शेखावत व भारत के पदाधिकारियों ने कोर्ट परिसर में विभिन्न स्टॉल पर दुकानदारों व पक्षकारों को प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोकथाम के लिए जागरूक किया. प्राधिकरण सचिव डॉ. शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में सेशन कोर्ट परिसर को प्लास्टिक व पॉलीथिन मुक्त कराने का संकल्प लिया गया है.
पढ़ें- जयपुर में शुरू हुआ राष्ट्रीय सरस क्राफ्ट मेला, डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने किया उद्घाटन
इस अभियान के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीआर सेंटर संयोगिता नगर में शक्ति सिंह शेखावत के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें शिक्षा विभाग, एनजीओ, पैरालीगल वालंटियर, बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व नगर निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता, तहसीलदार पृथ्वी चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा, दयानंद बाल सदन के अधीक्षक प्रभु सिंह आर्य सहित कई लोग शामिल हुए.