अजमेर. शहर के मुख्य डाकघर के सामने एक बार फिर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है. जहां पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया. सूचना मिलते ही जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यर्थ बह रहे पानी की पाइप लाइन को बंद किया.
जानकारी के अनुसार मुख्य डाकघर के सामने एलिवेटेड रोड का कार्य चल रहा है. ऐसे में पिलर पर ड्रिलिंग की जा रही थी. वहीं, सप्लाई के दौरान पास की पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे पानी का फव्वारा फूट पड़ा. सूचना पर जलदाय विभाग की ओर से पानी की सप्लाई को भी बंद कर दिया गया, लेकिन तब तक हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह चुका था. वहीं, इसके आसपास से पहले भी कई बार पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है.
पढ़ेंः 40 वर्षीय हथिनी रानी ने तोड़ा दम, हाथी गांव में शोक की लहर
वहीं, प्रत्येकदर्शी लोकेंद्र नहीं जानकारी देते हुए बताया कि जलदाय विभाग को भी इसकी सूचना दी गई, लेकिन काफी देर बाद जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यर्थ बह रहे पानी की पाइप लाइन को बंद किया