अजमेर. तोपदड़ा स्थित ज्योति नगर में परिवारिक कलह के बीच एक व्यक्ति ने अपने ही घर में आग लगा दी. आग लगाने से मकान के नीचे की मंजिल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की वजह से घर-घर के सदस्यों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. वहीं पड़ोसियों ने भी सतर्कता दिखाते हुए रसोई से गैस सिलेंडर बाहर निकाल कर बड़े हादसे को रोक दिया.
पारिवारिक कलह से अवसाद में आए 60 साल के व्यक्ति ने अपने ही घर में आग लगा दी. घर को आग लगाने वाला व्यक्ति पहले से ही लकवे का शिकार है. घर में आए दिन झगड़ा होने से वह अवसाद में चल रहा था. शनिवार को भी परिवारिक कलह के दौरान तैश में आकर उसने कमरे में रखे फर्नीचर और सामानों में आग लगा दी. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
यह भी पढ़ें: अजमेर: 2 दिन पहले ससुराल पहुंची विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
पड़ोसियों की सतर्कता से रसोई में रखा गैस सिलेंडर समय पर बाहर निकाल लिया गया. आग से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, पड़ोसियों की सूचना से पार्षद मनीष सेठी ने दमकल को सूचना दी. दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. मौके पर क्लॉक टावर थाना पुलिस भी पहुंची. लेकिन घर के मालिक खलीक नूर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से बिना कार्रवाई के लौट गई. फायरमैन त्रिलोक सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचे, तब तक आग से सामान जल चुका था.