ETV Bharat / city

अजमेर: मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

अजमेर के शहीद भगत सिंह मार्ग पर मौजूद एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों के लोगों ने मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह क्षेत्र नगर के वार्ड नं. 23 का हिस्सा है. डिप्टी मेयर संपत सांखला इसी क्षेत्र से आते हैं.

Ajmer news, People protested, lack of basic facilities
मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 4:09 PM IST

अजमेर. जिले में ब्यावर रोड स्थित शहीद भगत सिंह मार्ग पर मौजूद एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों के लोग मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से बेहद परेशान हैं. यह क्षेत्र नगर के वार्ड 23 का हिस्सा है और डिप्टी मेयर संपत सांखला का यह वार्ड है. इसके बावजूद भी क्षेत्र में विकास नहीं हो पाया है.

लोगों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

शासन और प्रशासन महापुरुषों के नाम से विभिन्न मार्गों के नाम रखता है, लेकिन उन मार्गों की दशा की सुध नहीं ली जाती है. अजमेर के ब्यावर रोड स्थित शहीद भगत सिंह मार्ग दुर्दशा का शिकार है. मार्ग की सड़क जर्जर हो चुकी है. सड़क के दोनों ओर झाड़ियां उग आई है. वहीं अन्य क्षेत्रों का मलबा और कचरा सड़क के दोनों और डाला जाता है.

इतना ही नहीं ब्यावर रोड के पास मौजूद तमाम नॉनवेज रेस्टोरेंट का अपशिष्ट भी डाल जाता है, इससे क्षेत्र में दुर्गंध रहती है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नालियां नहीं है. इसलिए पानी की निकासी नहीं होती है. क्षेत्रवासी चंपा देवी टांक ने बताया कि क्षेत्र में एक दर्जन कॉलोनी है. साफ-सफाई क्षेत्र में नही होती है. वहीं पेयजल की भी भारी समस्या है.

क्षेत्रवासी कमला देवी ने बताया कि रोड, सड़क, नाली, पानी की समस्या से सभी लोग त्रस्त है. नाली नहीं होने से घरों से निकलने वाले पानी को लेकर आए दिन झगड़े होते हैं. कई बार क्षेत्र के पार्षद संपत सांखला और प्रशासन को समस्या से अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक श्मशान है, उसकी दुर्दशा हो गई है. श्मशान में कचरा फैला रहता है, जिसको लेकर कई तरह की भ्रांतियां लोगों में हैं.

यह भी पढ़ें- लेह में शहीद हुआ शेखावाटी का लाल, CM गहलोत का शहादत पर सलाम

लोगों ने रिहायशी क्षेत्र से श्मशान को हटाने की मांग की है. क्षेत्रवासी अनिल चौहान ने बताया कि रोड खराब होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बता दें कि क्षेत्र में 8 हजार आबादी है. करीब 10 वर्षों से लोग क्षेत्र में बसे हुए हैं, लेकिन प्रशासन और नगर निगम की ओर से लोगों को कोई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई है. शनिवार को परेशान क्षेत्रवासियों ने शहीद भगत सिंह मार्ग पर लामबंद होकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

अजमेर. जिले में ब्यावर रोड स्थित शहीद भगत सिंह मार्ग पर मौजूद एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों के लोग मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से बेहद परेशान हैं. यह क्षेत्र नगर के वार्ड 23 का हिस्सा है और डिप्टी मेयर संपत सांखला का यह वार्ड है. इसके बावजूद भी क्षेत्र में विकास नहीं हो पाया है.

लोगों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

शासन और प्रशासन महापुरुषों के नाम से विभिन्न मार्गों के नाम रखता है, लेकिन उन मार्गों की दशा की सुध नहीं ली जाती है. अजमेर के ब्यावर रोड स्थित शहीद भगत सिंह मार्ग दुर्दशा का शिकार है. मार्ग की सड़क जर्जर हो चुकी है. सड़क के दोनों ओर झाड़ियां उग आई है. वहीं अन्य क्षेत्रों का मलबा और कचरा सड़क के दोनों और डाला जाता है.

इतना ही नहीं ब्यावर रोड के पास मौजूद तमाम नॉनवेज रेस्टोरेंट का अपशिष्ट भी डाल जाता है, इससे क्षेत्र में दुर्गंध रहती है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नालियां नहीं है. इसलिए पानी की निकासी नहीं होती है. क्षेत्रवासी चंपा देवी टांक ने बताया कि क्षेत्र में एक दर्जन कॉलोनी है. साफ-सफाई क्षेत्र में नही होती है. वहीं पेयजल की भी भारी समस्या है.

क्षेत्रवासी कमला देवी ने बताया कि रोड, सड़क, नाली, पानी की समस्या से सभी लोग त्रस्त है. नाली नहीं होने से घरों से निकलने वाले पानी को लेकर आए दिन झगड़े होते हैं. कई बार क्षेत्र के पार्षद संपत सांखला और प्रशासन को समस्या से अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक श्मशान है, उसकी दुर्दशा हो गई है. श्मशान में कचरा फैला रहता है, जिसको लेकर कई तरह की भ्रांतियां लोगों में हैं.

यह भी पढ़ें- लेह में शहीद हुआ शेखावाटी का लाल, CM गहलोत का शहादत पर सलाम

लोगों ने रिहायशी क्षेत्र से श्मशान को हटाने की मांग की है. क्षेत्रवासी अनिल चौहान ने बताया कि रोड खराब होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बता दें कि क्षेत्र में 8 हजार आबादी है. करीब 10 वर्षों से लोग क्षेत्र में बसे हुए हैं, लेकिन प्रशासन और नगर निगम की ओर से लोगों को कोई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई है. शनिवार को परेशान क्षेत्रवासियों ने शहीद भगत सिंह मार्ग पर लामबंद होकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.