अजमेर. शहर में नवरात्र के पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बाजार में लोग खरीदारी करते हुए दिखाई दिए. शनिवार से नवरात्र के पहले दिन माता की प्रतिमा की स्थापना के लिए कई लोगों में मूर्तिकारों से माता की मूर्तियां खरीदीं. वहीं, माता की पूजा और दरबार सजाने के लिए साज सज्जा और पूजन की सामग्री भी खरीदी.
नवरात्र पर घर घर घट स्थापना होगी. पर्व को मनाने के लिए शुक्रवार को लोग तैयारी करते हुए नजर आए. बाजारों में लोग खरीदारी करते देखे गए. नवरात्र के पर्व पर माता की मूर्ति की स्थापना भी की जाती है.
वहीं, घर में मूर्ति की स्थापना कर 9 दिन तक माता की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी. कोरोना काल की वजह से इस बार गरबा के आयोजन नहीं होंगे. वहीं, दुर्गा पूजा को लेकर बड़े पांडाल भी नही सजेंगे. नवरात्रा के अवसर पर गरबा के आयोजन नहीं होने से युवाओं को मलाल है.
पढ़ें- अजमेर : वर्ल्ड फूड डे पर नगर निगम की पहल, इंदिरा रसोई के माध्यम से 6 हजार लोगों को कराया भोजन
युवाओं का कहना है कि गरबा के आयोजन नहीं होने से नवरात्रा में वो उत्साह नहीं रहेगा जो हर वर्ष रहता है. भक्ति के साथ मस्ती हमेशा रहती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. माता की मूर्तियां खरीदने आए युवाओं ने कहा कि माता की प्रतिमा के स्थापना करने के साथ ही हर रोज पूजा-अर्चना होगी. इस दौरान देश और प्रदेश में कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए माता से प्रार्थना की जाएगी.