अजमेर. प्रदेश में पटवारी अपनी लंबित वेतन विसंगतियों को दूर करने और पे ग्रेड बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. अजमेर में भी पटवारी विभिन्न तरीके से आंदोलन करके सरकार का ध्यान आकर्षित करने में लगे हुए हैं. जहां सोमवार को पटवारियों ने जिला मुख्यालय के बाहर धरना दिया. वहीं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पटवारियों ने विरोध स्वरूप उपवास रखा.
2 वर्षों से पटवारी वेतन विसंगति को दूर कर ग्रेड पे बढ़ाने की सरकार से मांग कर रहे हैं. पटवारी सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं अतिरिक्त सर्किल के कार्य का भी बहिष्कार कर रहे हैं. पटवारियों का कहना है कि पटवारी सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का मुख्य स्त्रोत है. बावजूद इसके पटवारियों की मांगों को सरकार सकारात्मक रूप से नहीं ले रही है.
राजस्थान पटवार संघ के जिला अध्यक्ष विनोद रत्नु ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान सरकार ने महिलाओं को रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है. वहीं दूसरी ओर ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर संघर्षरत महिला पटवारियों ने विरोध स्वरूप उपवास रखा है.
पढ़ें- फलोदी में मिला उपकरण युक्त संदिग्ध बैलून, पुलिस ने लिया कब्जे में
रत्नू ने कहा कि सरकार से लंबे समय पटवारी 3 सूत्रीय मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जयपुर में भी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है. राजस्थान पटवार संघ की जिला महामंत्री मनीषा कौशिक ने कहा कि धरना स्थल पर महिला पटवारियों ने अपने हाथ पर मेहंदी से अपनी मांग रची है. जिससे की सरकार का ध्यान आकर्षित हो. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार पटवारियों की मांगे नहीं मान लेती है, तब तक पटवारियों का संघर्ष जारी रहेगा.