अजमेर. राजस्व मंडल में पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 में अस्थाई रूप से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया. इस दौरान 11339 में से 10166 अभ्यर्थियों ने स्क्रीनिंग में भाग लिया. जबकि 1173 अनुपस्थित रहे. वंचित अभ्यर्थियों को राजस्व मंडल ने दस्तावेज सत्यापन के लिए एक और अवसर प्रदान किया (Last chance of document verification in Patwari Bharti 2021) है.
राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन में भाग लेने से वंचित अभ्यर्थियों को एक और अवसर प्रधान किया जा रहा है. राजस्व मंडल के डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन कराने से वंचित रहे अभ्यर्थियों को 30 और 31 मार्च को दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर दिया जा रहा है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन का उत्तर नहीं दिया जाएगा.
पढ़ें: एक बार फिर सुर्खियों में आया पटवारियों का मामला, सरकार से समझौते के बाद भी कोई आदेश जारी नहीं हुआ
राजस्व मंडल की उप निबंधक (भू अभिलेख) दीप्ति शर्मा ने बताया कि राजस्व मंडल अजमेर में गत 30 फरवरी से दस्तावेज सत्यापन कार्य हो रहा है. इसमें अभी तक टीएसपी और नॉन टीएसपी के 10 हजार 166 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है. वहीं अनुपस्थित रहे 1173 अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करते हुए मंडल प्रशासन की ओर से निर्धारित आरक्षित तिथियों 30 और 31 मार्च से किसी भी एक दिन उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन कार्य करवाने का अवसर दिया जा रहा है.