ETV Bharat / city

घोष और बिगुल की धुन पर अजमेर में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन - अजमेर न्यूज

अजमेर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने अनुशासन और एकात्म भाव को समाज तक पहुंचाने के लिए पथ संचलन किया. यह पथ संचलन दीनदयाल नगर में दो स्थानों से आरंभ हुआ. जिसमें स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में कदम ताल किया.

Path movement of RSS in ajmer, rss news in ajmer, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 5:02 PM IST

अजमेर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजमेर महानगर के विभिन्न नगरों में रविवार को पथ संचलन का आयोजन किया गया. दीनदयाल नगर का पथ संचलन दो स्थानों से आरंभ हुआ. जिसमें पहला चरण प्रेम नगर मंडल से शुरू हुआ, वहीं दूसरा भोपों का बाड़ा और शास्त्री नगर मंडल की ओर से शुरू हुआ.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

महानगर कार्यवाहक रामबाबू शर्मा ने बताया कि यह पथ संचलन आम लोगों और समाज को आरएसएस के अनशासन और एकात्म भाव के बारे में बताने के लिए निकाला गया. पथ संचलन शास्त्री नगर कुक्कुट शाला से शुरू हुआ. जिसके बाद पंचमुखी बालाजी मंदिर पीली खान, टैंपो स्टैंड, श्मशान रोड, लोहा खान शिव मंदिर, पुलिस लाइन चौराहा जवाहर नगर, चुंगी चौकी से होता हुआ श्री शास्त्री नगर पर समाप्त हुआ.

ये पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः '20 राजपुताना राइफल' की स्थापना दिवस कार्यक्रम, सैनिकों ने याद किए शौर्य के पल

बता दें कि घोष और बिगुल की धुनों के साथ कदम ताल मिलाते पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया. पथ संचलन के इस समागम पर विभिन्न संगठनों में आम जनों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. लोगों ने पथ संचलन में अनुशासन और एकात्मभाव का संदेश देने वाले स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया. इस संचलन में सभी आयु वर्ग के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया.

अजमेर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजमेर महानगर के विभिन्न नगरों में रविवार को पथ संचलन का आयोजन किया गया. दीनदयाल नगर का पथ संचलन दो स्थानों से आरंभ हुआ. जिसमें पहला चरण प्रेम नगर मंडल से शुरू हुआ, वहीं दूसरा भोपों का बाड़ा और शास्त्री नगर मंडल की ओर से शुरू हुआ.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

महानगर कार्यवाहक रामबाबू शर्मा ने बताया कि यह पथ संचलन आम लोगों और समाज को आरएसएस के अनशासन और एकात्म भाव के बारे में बताने के लिए निकाला गया. पथ संचलन शास्त्री नगर कुक्कुट शाला से शुरू हुआ. जिसके बाद पंचमुखी बालाजी मंदिर पीली खान, टैंपो स्टैंड, श्मशान रोड, लोहा खान शिव मंदिर, पुलिस लाइन चौराहा जवाहर नगर, चुंगी चौकी से होता हुआ श्री शास्त्री नगर पर समाप्त हुआ.

ये पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः '20 राजपुताना राइफल' की स्थापना दिवस कार्यक्रम, सैनिकों ने याद किए शौर्य के पल

बता दें कि घोष और बिगुल की धुनों के साथ कदम ताल मिलाते पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया. पथ संचलन के इस समागम पर विभिन्न संगठनों में आम जनों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. लोगों ने पथ संचलन में अनुशासन और एकात्मभाव का संदेश देने वाले स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया. इस संचलन में सभी आयु वर्ग के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया.

Intro:अजमेर/ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजमेर महानगर के विभिन्न नगरों में रविवार को पथ संचलन का आयोजन किया गया दीनदयाल नगर का पथ संचलन दो स्थानों से आरंभ हुआ जिसमें पहला चरण प्रेम नगर मंडल से शुरू हुआ तो दूसरा भोपो का बाडा व शास्त्री नगर मंडल की ओर से शुरू हुआ



नगर कार्यवाहक रामबाबू शर्मा ने ने जानकारी देते हुए बताया कि पथ संचलन रविवार को हुआ जो शास्त्री नगर कुक्कुट शाला शास्त्री नगर से शुरू हुआ पथ संचलन पंचमुखी बालाजी मंदिर पीली खान, टेंपो स्टैंड ,शमशान रोड , लोहाखान शिव मंदिर पुलिस लाइन चौराहा जवाहर नगर ,चुंगी चौकी से होता हुआ श्री शास्त्री नगर पर समापन हुआ


घोष एवं बिगुल की धुनों के साथ कदमताल मिलाते पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया पथ संचलन के इस समागम पर विभिन्न संगठनों में आम जनों ने पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया पथ संचलन में अनुशासन व एकात्मभाव का संदेश देते स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ने के लिए पूरे मार्ग में फूलों से स्वागत व अभिनंदन भी किया गया



रविवार को हुए इस पथ संचलन में प्रौढ़ व्यवसायी युवा व बाल स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ शास्त्री नगर कुकुटशाला पर पहुंचा



बाईट-रामबाबू शर्मा - महानगर कार्यवाहक




Body:अजमेर


Conclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.