अजमेर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजमेर महानगर के विभिन्न नगरों में रविवार को पथ संचलन का आयोजन किया गया. दीनदयाल नगर का पथ संचलन दो स्थानों से आरंभ हुआ. जिसमें पहला चरण प्रेम नगर मंडल से शुरू हुआ, वहीं दूसरा भोपों का बाड़ा और शास्त्री नगर मंडल की ओर से शुरू हुआ.
महानगर कार्यवाहक रामबाबू शर्मा ने बताया कि यह पथ संचलन आम लोगों और समाज को आरएसएस के अनशासन और एकात्म भाव के बारे में बताने के लिए निकाला गया. पथ संचलन शास्त्री नगर कुक्कुट शाला से शुरू हुआ. जिसके बाद पंचमुखी बालाजी मंदिर पीली खान, टैंपो स्टैंड, श्मशान रोड, लोहा खान शिव मंदिर, पुलिस लाइन चौराहा जवाहर नगर, चुंगी चौकी से होता हुआ श्री शास्त्री नगर पर समाप्त हुआ.
ये पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः '20 राजपुताना राइफल' की स्थापना दिवस कार्यक्रम, सैनिकों ने याद किए शौर्य के पल
बता दें कि घोष और बिगुल की धुनों के साथ कदम ताल मिलाते पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया. पथ संचलन के इस समागम पर विभिन्न संगठनों में आम जनों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. लोगों ने पथ संचलन में अनुशासन और एकात्मभाव का संदेश देने वाले स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया. इस संचलन में सभी आयु वर्ग के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया.