अजमेर. देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में उनको कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए ब्यावर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रहे पारस पंच ने शुक्रवार को जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप को 6 हजार मास्क सौंपे हैं.
कांग्रेस कमिटी के सचिव महेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि, ब्यावर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पारस पंच ने पुलिस कप्तान कुमार राष्ट्रदीप को 6 हजार मास्क सौंपे हैं. साथ ही उन्होंने ब्यावर में भी पुलिस थानों और पुलिस जवानों को मास्क बांटे हैं. वो अब तक पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए कुल 72 हजार मास्क बांट चुके हैं.
पढ़ेंः लॉकडाउन की यादेंः शेल्टर होम के तजुर्बे ताउम्र याद रहेंगे...
पारस पंच ने कहा कि, इस संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा तरीका बचाव ही है. लोगों को मास्क लगाकर रहना चाहिए और बार-बार सैनीटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. इन सभी उपचारों से व्यक्ति अपने आपको इस संक्रमण से बचा सकता है.