अजमेर. कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है. बुधवार को पपला गुर्जर से मुलाकात करने के लिए उसका पिता और वकील जेल पहुंचे. लेकिन प्रशासन ने उसके पिता को पपला से मिलने नहीं दिया. पपला के वकील को केस संबंधी बातचीत करने के लिए ही पपला से मुलाकात करने की अनुमति दी गई. पपला से मुलाकात के बाद वकील ने जेल प्रबंधन पर कई संगीन आरोप लगाए.
पढ़ें: नशीले पदार्थ की तस्करी में बेटे की कोर्ट में थी पेशी, बाप जैसे ही मिलने आया पुलिस ने दबोच लिया
पपला गुर्जर के वकील गोविन्द सिंह रावत ने बताया कि जनवरी में कोल्हापुर से पकड़े जाने के बाद अब तक उनकी मुलाकात पपला गुर्जर से नहीं करवाई जा रही थी. बुधवार को पपला के पिता को लेकर उससे मिलने के लिए जेल प्रबंधन से मुलाकात के लिए प्रार्थना पत्र दिया. जिसके बाद जेल प्रबंधन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पिता को मिलने देने से साफ इनकार कर दिया.
रावत ने कहा कि पपला ने उससे जेल में यातनाएं देने की बात कही है. पपला ने चिकित्सक परामर्श के अनुसार दवा नहीं देने व खाने के लिए पर्याप्त सामान नहीं देने का आरोप लगाया है. जेल प्रबंधन से कई बार मिन्नतें करने के बावजूद भी कैंटीन में उसका खाता नहीं खोला जा रहा है. जिससे भी पपला को खासी परेशानी हो रही है.
जिया से शादी कर सकता है पपला
पपला के वकील ने कहा कि अलवर की जेल में बंद गर्लफ्रेंड जिया से वह शादी करना चाहता है. उसने आज भी शादी की इच्छा जताई है. कोल्हापुर में जब पपला को पुलिस ने पकड़ा था तो उसकी गर्लफ्रैंड को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पपला के पिता मनोहर लाल गुर्जर ने कहा कि वह अपने बेटे से 4 साल पहले मिला था. लेकिन आज उसे मिलने नहीं दिया गया. गुर्जर ने सरकार से पपला से मुलाकात की अनुमति व कैंटीन में खाता खुलवाने की गुहार भी लगाई.