अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में उर्स के दौरान अजमेर पहुंचे 211 पाकिस्तानियों के दल में से 1 जायरीन की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे पुलिस सुरक्षा के बीच अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया.
पाकिस्तान के कराची में रहने वाले अहमद को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से उसे जाब्ते के बीच अस्पताल में लाया गया. पाक जायरीन अहमद को आपातकालीन इकाई में भेजा गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने पाकिस्तान जायरीन का चेकअप किया और उन्हें भर्ती किया गया. यहां उनका इलाज जारी है. हालांकि इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी ने बातचीत नहीं की.
यह भी पढ़ें- निम्बाहेड़ा में एक इंजीनियर घर में कैद, कैबिनेट मंत्री के भतीजे पर लगाया सनसनीखेज आरोप
अब तक का यह चौथा पाकिस्तानी जायरीन है. जिसकी तबीयत बिगड़ी है. इससे पहले भी दो लोगों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आ चुका है. एक जायरीन की तो तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था.
पाकिस्तानी जायरीनों के दल को शनिवार को चेतक एक्सप्रेस से रात 10 बजे रवाना कर दिया जाएगा. 28 फरवरी को दल अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था. जहां 211 लोगों को भारी सुरक्षा जाप्ते के बीच में अजमेर में उतारा गया. गरीब नवाज की दरगाह पर हाजिरी देने के बाद पाकिस्तान जत्थे को वतन के लिए फिर से रवानगी दे दी जाएगी.