ETV Bharat / city

भर्तियों के लिए बार-बार नहीं देना होगा पूरा विवरण, One Time Registration इसी माह हो सकता है शुरू: RPSC Chairman - Rajasthan News

आरपीएससी अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ ने बताया कि इसी माह वन टाइम रजिस्ट्रेशन लॉन्च कर सकता है. इससे अभ्यर्थियों को बार-बार पूर्ण विवरण नहीं भरना होगा. साथ ही ऑनलाइन परीक्षाएं (online exams by RPSC soon) करवाने को लेकर भी योजना बनाई जा रही है.

RPSC Chairman
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 5:50 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ का कहना है कि परीक्षार्थियों के समय को बचाने और त्रुटियों से बचने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration for RPSC exams soon) इसी माह शुरू किया जा सकता है. इससे परीक्षार्थियों को हर नई परीक्षा के लिए अलग से पूर्ण विवरण नहीं देना होगा.

वन टाइम रजिस्ट्रेशन शीघ्र होगा लॉन्च

उन्होंने बताया कि आयोग गो-ग्रीन इनिशिएटिव के साथ पेपरलेस प्रक्रियाओं को सदैव बढ़ावा देता रहा है. वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अभ्यर्थियों को आवेदन के समय बार-बार पूर्ण विवरण देने की आवश्यकता नहीं रहेगी. इसके माध्यम से आवेदन के दौरान होने वाली त्रुटियों तथा आवेदन में लगने वाले समय को भी कम किया जा सकेगा. आयोग की ओर से इस प्रक्रिया को लांच करने के तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. संभवत इसी माह में इसे लॉन्च किया जा सकेगा.

पढ़ें: RPSC Commission Chairman Message: डाॅ. शिव सिंह राठौड़ का अभ्यर्थियों को संदेश, कहा- उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत

ऑनलाइन परीक्षा समय की आवश्यकता

राठौड़ ने कहा कि बदलते समय में ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत करनी ही होगी. इसके पहले चरण में ऑनलाइन आवेदन, ई-पेमेंट आदि की शुरुआत तो राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पहले ही की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में आयोग की ओर से ऑनलाइन माध्यम से सर्वाधिक परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. अब ऑनलाइन परीक्षा की दिशा में और आगे बढ़ने की बारी है. इसकी शुरुआत छोटी परीक्षाओं से ही करनी होगी. भविष्य में इसकी विस्तृत कार्य योजना बनाकर एवं अन्य भर्ती एजेंसियों की प्रणाली के गहन अध्ययन के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा.

राठौड़ ने बताया कि आयोग की ओर से गत एक माह के दौरान प्राध्यापक हिंदी, अंग्रेजी/संस्कृत शिक्षा विभाग 2018, सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंजर ग्रेड प्रथम 2018 के लंबित परिणामों को जारी करने के साथ ही उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर जैसी भर्ती परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है. अभ्यर्थियों को राहत देते हुए आयोग की ओर से गत दिसंबर माह में 8 विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए. इसी दौरान साक्षात्कार व परीक्षाओं का आयोजन भी किया गया.

पढ़ें: Jamuway College Students Protest : पुलिस और स्टूडेंट्स में धक्का-मुक्की, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग...यहां जानें पूरा माजरा

राठौड़ ने बताया कि वर्ष 2022 में प्रस्तावित भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर (RPSC exams in 2022) आयोग की ओर से घोषित किया जा चुका है. कैलेंडर में 76 आगामी भर्ती परीक्षाए सम्मिलित हैं. राज्य सरकार से अभियार्थनाओं की प्राप्ति अनुसार अन्य भर्ती परीक्षाओं की तारीख भी कैलेंडर में समाहित कर समय-समय पर घोषित की जाती रहेगी.

918 अभिस्तावना प्रेषित व 40 डीपीसी बैठकों का आयोजन

राठौड़ ने बताया कि दिसंबर माह के दौरान कृषि अधिकारी व सहायक अभियंता सहित चार भर्ती परीक्षाओं के लिए कुल 918 अभ्यर्थियों की अभिस्तावना आयोग की ओर से संबंधित विभागों को भिजवाई जा चुकी है. आयोग में 40 पदोन्नति समिति बैठकों का आयोजन दिसंबर माह में किया गया. इनके माध्यम से कुल 335 कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ दिया गया है. उत्तर कुंजी सत्यापन के लिए पांच कार्यशाला का आयोजन किया गया और 15 अंतिम उत्तरकुंजियां जारी की गईं. विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन के संबंध में ग्रामीण विकास और पंचायती राज सहित चार विभागों की सहमति आयोग की ओर से दी गई. इसी प्रकार अनुकंपा नियुक्ति के 3 प्रकरणों पर विचार कर आयोग की ओर से सहमति दी गई.

पढ़ें: Reshuffling In Rajasthan Bureaucracy: IAS और IPS के बाद अब RAS और RPS अधिकारियों के फेरबदल की तैयारी, उच्च स्तर पर मंथन जारी

राष्ट्रीय सम्मेलन की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 7 को

राठौड़ ने बताया कि नेशनल कांफ्रेंस के निर्णयों को लागू करने के लिए स्थाई समिति की बैठक 7 जनवरी को होगी. इसमें भर्ती परीक्षाओं के संचालन, आयोग की कार्यप्रणाली और नवा चारों के संबंध में चर्चा होगी. ऑनलाइन परीक्षा के प्रावधान को कैसे लागू किया जाए, इस पर भी बैठक में चर्चा कर संभावनाएं तलाशी जाएंगी. राजस्थान लोक सेवा आयोग की मेजबानी में गुजरात, गोवा, उड़ीसा, तेलंगाना आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा केरल लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के तौर पर सम्मिलित होंगे.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ का कहना है कि परीक्षार्थियों के समय को बचाने और त्रुटियों से बचने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration for RPSC exams soon) इसी माह शुरू किया जा सकता है. इससे परीक्षार्थियों को हर नई परीक्षा के लिए अलग से पूर्ण विवरण नहीं देना होगा.

वन टाइम रजिस्ट्रेशन शीघ्र होगा लॉन्च

उन्होंने बताया कि आयोग गो-ग्रीन इनिशिएटिव के साथ पेपरलेस प्रक्रियाओं को सदैव बढ़ावा देता रहा है. वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अभ्यर्थियों को आवेदन के समय बार-बार पूर्ण विवरण देने की आवश्यकता नहीं रहेगी. इसके माध्यम से आवेदन के दौरान होने वाली त्रुटियों तथा आवेदन में लगने वाले समय को भी कम किया जा सकेगा. आयोग की ओर से इस प्रक्रिया को लांच करने के तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. संभवत इसी माह में इसे लॉन्च किया जा सकेगा.

पढ़ें: RPSC Commission Chairman Message: डाॅ. शिव सिंह राठौड़ का अभ्यर्थियों को संदेश, कहा- उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत

ऑनलाइन परीक्षा समय की आवश्यकता

राठौड़ ने कहा कि बदलते समय में ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत करनी ही होगी. इसके पहले चरण में ऑनलाइन आवेदन, ई-पेमेंट आदि की शुरुआत तो राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पहले ही की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में आयोग की ओर से ऑनलाइन माध्यम से सर्वाधिक परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. अब ऑनलाइन परीक्षा की दिशा में और आगे बढ़ने की बारी है. इसकी शुरुआत छोटी परीक्षाओं से ही करनी होगी. भविष्य में इसकी विस्तृत कार्य योजना बनाकर एवं अन्य भर्ती एजेंसियों की प्रणाली के गहन अध्ययन के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा.

राठौड़ ने बताया कि आयोग की ओर से गत एक माह के दौरान प्राध्यापक हिंदी, अंग्रेजी/संस्कृत शिक्षा विभाग 2018, सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंजर ग्रेड प्रथम 2018 के लंबित परिणामों को जारी करने के साथ ही उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर जैसी भर्ती परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है. अभ्यर्थियों को राहत देते हुए आयोग की ओर से गत दिसंबर माह में 8 विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए. इसी दौरान साक्षात्कार व परीक्षाओं का आयोजन भी किया गया.

पढ़ें: Jamuway College Students Protest : पुलिस और स्टूडेंट्स में धक्का-मुक्की, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग...यहां जानें पूरा माजरा

राठौड़ ने बताया कि वर्ष 2022 में प्रस्तावित भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर (RPSC exams in 2022) आयोग की ओर से घोषित किया जा चुका है. कैलेंडर में 76 आगामी भर्ती परीक्षाए सम्मिलित हैं. राज्य सरकार से अभियार्थनाओं की प्राप्ति अनुसार अन्य भर्ती परीक्षाओं की तारीख भी कैलेंडर में समाहित कर समय-समय पर घोषित की जाती रहेगी.

918 अभिस्तावना प्रेषित व 40 डीपीसी बैठकों का आयोजन

राठौड़ ने बताया कि दिसंबर माह के दौरान कृषि अधिकारी व सहायक अभियंता सहित चार भर्ती परीक्षाओं के लिए कुल 918 अभ्यर्थियों की अभिस्तावना आयोग की ओर से संबंधित विभागों को भिजवाई जा चुकी है. आयोग में 40 पदोन्नति समिति बैठकों का आयोजन दिसंबर माह में किया गया. इनके माध्यम से कुल 335 कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ दिया गया है. उत्तर कुंजी सत्यापन के लिए पांच कार्यशाला का आयोजन किया गया और 15 अंतिम उत्तरकुंजियां जारी की गईं. विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन के संबंध में ग्रामीण विकास और पंचायती राज सहित चार विभागों की सहमति आयोग की ओर से दी गई. इसी प्रकार अनुकंपा नियुक्ति के 3 प्रकरणों पर विचार कर आयोग की ओर से सहमति दी गई.

पढ़ें: Reshuffling In Rajasthan Bureaucracy: IAS और IPS के बाद अब RAS और RPS अधिकारियों के फेरबदल की तैयारी, उच्च स्तर पर मंथन जारी

राष्ट्रीय सम्मेलन की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 7 को

राठौड़ ने बताया कि नेशनल कांफ्रेंस के निर्णयों को लागू करने के लिए स्थाई समिति की बैठक 7 जनवरी को होगी. इसमें भर्ती परीक्षाओं के संचालन, आयोग की कार्यप्रणाली और नवा चारों के संबंध में चर्चा होगी. ऑनलाइन परीक्षा के प्रावधान को कैसे लागू किया जाए, इस पर भी बैठक में चर्चा कर संभावनाएं तलाशी जाएंगी. राजस्थान लोक सेवा आयोग की मेजबानी में गुजरात, गोवा, उड़ीसा, तेलंगाना आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा केरल लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के तौर पर सम्मिलित होंगे.

Last Updated : Jan 4, 2022, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.