अजमेर. कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन से अलग-अलग राज्यों में श्रमिक और लोग फंस गए थे. इसको देखते हुए राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे थे. जिससे फंसे हुए लोगों को उनके घर भिजवाया जा सके. जिसके चलते वह अपने घरों में सुरक्षित रहे और कोरोना महामारी से बचे रह सके.
इसी तरह अजमेर में कोचिंग कर रही बेगूसराय की बेटी नेहा लॉकडाउन के कारण यहीं फंस गई थी. 2 महीने से काफी जतन के बाद भी वह अजमेर से नहीं निकल पा रही थी. नेहा ने बताया कि वह मेडिकल स्टूडेंट है. लगातार कोशिश करने के बाद भी वह अपने घर पर नहीं जा पा रही थी.
प्रियंका गांधी को किया था ट्वीट
नेहा ने प्रियंका गांधी वाड्रा को ट्वीट कर जानकारी दी कि वह अजमेर में काफी समय से फंसी हुई है और उसे अपने घर बेगूसराय बिहार जाना है. जिसके बाद कांग्रेस के यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के निर्देश पर यूथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष राष्ट्रीय देहात अध्यक्ष गौरव शर्मा ने अजमेर प्रशासन से मिलकर ट्रेन में नेहा कुमारी और अन्य छात्राओं को ट्रेन से बिहार पहुंचाने की व्यवस्था की थी. जिसके बाद अब बेगूसराय की बेटी अपने घर पहुंच रही है.
पढ़ें- केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज पर CM गहलोत का ट्वीट, दिए ये सुझाव
नेहा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह काफी खुश है कि वह अब अपने घर जा रही है. अजमेर में लगातार परेशान होना पड़ रहा था. लेकिन प्रियंका गांधी वाड्रा को ट्वीट करने के बाद उन्होंने सहायता की.