ETV Bharat / city

ओम बिरला बोले, लोकतंत्र में बेहतर शासन व प्रशासन के लिए नौजवानों की भागीदारी जरूरी - Rajasthan Hindi news

अजमेर में मंगलवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मुख्य अतिथि रहे. समारोह में ओम बिरला ने 84 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, 116 शोधकर्ताओं को पीएचडी उपाधि और 1167 विद्यार्थियों को डिग्री देकर सम्मानित किया.

Om Birla at Central University of Rajasthan
केंद्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 11:20 PM IST

अजमेर. केंद्रीय विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शिरकत (Om Birla at Central University of Rajasthan) की. मंगलवार को हुए दीक्षांत समारोह में 84 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, 116 शोधकर्ताओं को पीएचडी उपाधि और 1167 विद्यार्थियों को डिग्री देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बेहतर शासन और प्रशासन के लिए नौजवानों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि देश ही नहीं विश्व में आने वाली चुनौतियों का समाधान नौजवानों के माध्यम से निकलेगा.

समारोह में ओम बिरला ने कहा कि अलग-अलग विषयों में पीएचडी करने वाले विद्यार्थी, समाज की चुनौतियों के समाधान इन विश्वविद्यालयों के माध्यम से निकालेंगे. उन्होंने कहा कि नौजवानों से हमें उम्मीद और अपेक्षा है कि आने वाले समय में इन नौजवानों की बौद्धिक क्षमता, ऊर्जा, नई तकनीक और नई सोच का लाभ उठाकर हम आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया में आगामी दिनों में जो भी चुनौतियां होंगी, उसके समाधान का रास्ता विश्वविद्यालयों के माध्यम से भारत का नौजवान होगा. दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल, पीएचडी की उपाधि डिग्री आने वाले विद्यार्थियों को बिरला ने बधाई और शुभकामनाएं दी.

केंद्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह

लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि लोकतंत्र में आम जन की भागीदारी होना (Central University of Rajasthan convocation) जरूरी है. जितनी नौजवानों की लोकतंत्र में भागीदारी होगी उतना ही बेहतर शासन होगा. सरकार की योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचना, अच्छी नीति और कानून बनना, इसके लिए नौजवानों की भी भागीदारी आवश्यक है. नौजवानों की भागीदारी से शासन जवाबदेही और प्रशासन पारदर्शी होगा.

पढे़ं. convocation of rajasthan veternary university: राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 35 मेधावियों को मिला स्वर्ण पदक

बिरला ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है. यहां युवाओं का भी लोकतंत्र में विशेष स्थान है. बातचीत में बिरला ने कहा कि विश्वविद्यालयों में अब शिक्षा के स्वरूप को बदलना पड़ेगा. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ उनमें कौशलता का समावेश भी हो ताकि विद्यार्थी अपनी शिक्षा के साथ अपनी रुचि अनुसार विषय के माध्यम से कौशलता भी प्राप्त कर श्रेष्ठ बन सके. श्रेष्ठता के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अलग-अलग कोर्स चलाए जा रहे हैं. वहीं शिक्षक भी इस दिशा में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें सोच और नजरिया बदलना पड़ेगा. नई शिक्षा नीति में यह सब कुछ है.

ओम बिरला का विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थित फ्लैट पर अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल सहित स्थानीय भाजपा नेताओं ने अभिनंदन किया. समारोह में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आनंद भाले राव ने मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का स्वागत किया. इसके बाद कुलपति प्रो आनंद भालेराव ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ कर सुनाया.

अजमेर. केंद्रीय विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शिरकत (Om Birla at Central University of Rajasthan) की. मंगलवार को हुए दीक्षांत समारोह में 84 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, 116 शोधकर्ताओं को पीएचडी उपाधि और 1167 विद्यार्थियों को डिग्री देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बेहतर शासन और प्रशासन के लिए नौजवानों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि देश ही नहीं विश्व में आने वाली चुनौतियों का समाधान नौजवानों के माध्यम से निकलेगा.

समारोह में ओम बिरला ने कहा कि अलग-अलग विषयों में पीएचडी करने वाले विद्यार्थी, समाज की चुनौतियों के समाधान इन विश्वविद्यालयों के माध्यम से निकालेंगे. उन्होंने कहा कि नौजवानों से हमें उम्मीद और अपेक्षा है कि आने वाले समय में इन नौजवानों की बौद्धिक क्षमता, ऊर्जा, नई तकनीक और नई सोच का लाभ उठाकर हम आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया में आगामी दिनों में जो भी चुनौतियां होंगी, उसके समाधान का रास्ता विश्वविद्यालयों के माध्यम से भारत का नौजवान होगा. दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल, पीएचडी की उपाधि डिग्री आने वाले विद्यार्थियों को बिरला ने बधाई और शुभकामनाएं दी.

केंद्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह

लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि लोकतंत्र में आम जन की भागीदारी होना (Central University of Rajasthan convocation) जरूरी है. जितनी नौजवानों की लोकतंत्र में भागीदारी होगी उतना ही बेहतर शासन होगा. सरकार की योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचना, अच्छी नीति और कानून बनना, इसके लिए नौजवानों की भी भागीदारी आवश्यक है. नौजवानों की भागीदारी से शासन जवाबदेही और प्रशासन पारदर्शी होगा.

पढे़ं. convocation of rajasthan veternary university: राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 35 मेधावियों को मिला स्वर्ण पदक

बिरला ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है. यहां युवाओं का भी लोकतंत्र में विशेष स्थान है. बातचीत में बिरला ने कहा कि विश्वविद्यालयों में अब शिक्षा के स्वरूप को बदलना पड़ेगा. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ उनमें कौशलता का समावेश भी हो ताकि विद्यार्थी अपनी शिक्षा के साथ अपनी रुचि अनुसार विषय के माध्यम से कौशलता भी प्राप्त कर श्रेष्ठ बन सके. श्रेष्ठता के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अलग-अलग कोर्स चलाए जा रहे हैं. वहीं शिक्षक भी इस दिशा में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें सोच और नजरिया बदलना पड़ेगा. नई शिक्षा नीति में यह सब कुछ है.

ओम बिरला का विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थित फ्लैट पर अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल सहित स्थानीय भाजपा नेताओं ने अभिनंदन किया. समारोह में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आनंद भाले राव ने मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का स्वागत किया. इसके बाद कुलपति प्रो आनंद भालेराव ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ कर सुनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.