अजमेर. अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कोरोना पॉजिटिव वार्ड में ड्यूटी करने वाले नर्सिंग कर्मियों ने बुधवार को हंगामा कर दिया. उन्होंने ड्यूटी लगाने में जातिवाद का आरोप लगाया. नर्सिंग कर्मियों ने अस्पताल अधीक्षक और नर्सिंग अधीक्षक से मिलकर रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी लगाने की मांग की है.
पढ़ें: जयपुर : BJYM ने कोरोना पीड़ितों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, राजस्थान से जुड़ेंगे 50 चिकित्सक
कोरोना पॉजिटिव वार्ड में ड्यूटी कर रहे नर्सिंग कर्मियों ने बताया कि वह पिछले 1 माह से लगातार वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें वहां से हटाया नहीं जा रहा है और अन्य नर्सिंग कर्मी दूसरे वार्ड में काम कर रहे हैं. उन्होंने अधीक्षक कार्यालय में बैठे स्टाफ पर जातिवाद का आरोप भी लगाया. इसको लेकर नर्सिंग कर्मी व अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ के बीच तीखी झड़प भी हो गई. समझाइश के बाद मामला शांत करवाया गया. पुलिस को भी इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा.
नर्सिंग कर्मियों ने कहा कि पूर्व में निर्धारित समय तक पॉजिटिव वार्ड में ड्यूटी करने के बाद अन्य वार्ड में लगाया जाता था जिससे कि नर्सिंग कर्मी संक्रमित नहीं हो लेकिन अब लगातार ड्यूटी करवाने से उन्हें संक्रमित होने व परिवार के भी इससे पीड़ित होने का डर सता रहा है. उन्होंने रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी लगाने की मांग की है. मांग नहीं माने जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी है.