अजमेर. नर्सिंग छात्र संगठन भी अब आरएनसी और आरयूएचएस से नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग उठाई है. अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के बाहर जुटे नर्सिंग छात्रों ने जिला प्रशासन को सीएम और चिकित्सा मंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा है.
नर्सिंग छात्र संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान के नर्सिंग विद्यार्थियों ने कोरोना वॉरियर्स के समान अपना योगदान दिया. इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने 10 जुलाई 2020 को नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए गाइडलाइन जारी की थी. लेकिन आरएनसी, आरयूएचएस ने नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रमोट करने को लेकर अब तक कोई विस्तृत गाइडलाइन जारी नहीं की है. जिसकी वजह से नर्सिंग छात्र पशोपेश की स्थिति में हैं.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर: आरबीएम अस्पताल के नर्सिंगकर्मियों की हड़ताल, बिना जांच के कार्रवाई का आरोप
नर्सिंग छात्रों ने मांग की है कि आरएनसी रजिस्ट्रार और आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए शीघ्र ही राजस्थान सरकार आदेश निकाले. विद्यार्थियों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान नर्सिंग छात्रों ने पूरी निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दी. इस कारण उनकी पढ़ाई भी नहीं हो सकी है. ऐसे में नर्सिंग विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रमोट किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गाइडलाइन नहीं दिए जाने से प्रदेश के सभी जिलों में नर्सिंगकर्मियों में रोष व्याप्त है.