अजमेर. कोरोना महामारी के इस दौर में नर्सिंग विद्यार्थी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले इन नर्सिंगकर्मियों को पिछले चार महीने से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नर्सिंग विद्यार्थियों का आरोप है कि कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य करने पर भी उनकी मांग को लंबे समय से अनसुना किया जा रहा है.
नर्सिंग छात्र संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद मीणा ने कहा कि जेएलएन मेडिकल कॉलेज की ओर से संचालित बस खराब होने के कारण सभी नर्सिंग छात्र-छात्राओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान उन्हें कोरोना आपदा में लगी ड्यूटी पर आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर नर्सिंग विद्यार्थियों के पास स्वयं के वाहन भी नहीं है.
पढ़ें- नाले की मरम्मत के कार्य पर पार्षद ने उठाए सवाल, संबंधित ठेका फर्म की कलक्टर से की शिकायत
मीणा ने बताया कि बस को सुधारने एवं संचालन शुरू करने के लिए कई बार मेडिकल कॉलेज प्रशासन को लिखा जा चुका है, लेकिन हर बार उनकी मांग को अनसुना कर दिया जाता है. बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज की ओर से नर्सिंग विद्यार्थियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. विद्यार्थियों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. लॉकडाउन की वजह से उन्हें कोई परिवहन का साधन भी नहीं मिल पाता हैं. अगर बस का संचालन शुरू नहीं होता है तो, नर्सिंग विद्यार्थी अपनी ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे.