ETV Bharat / city

जेएलएन मेडिकल कॉलेज की ओर से संचालित बस खराब, नर्सिंग विद्यार्थियों को हो रही परेशानी - Global epidemic corona

कोरोना के इस भीषण आपदा से हर कोई जूझ रहा है. इस महामारी ने कई लोगों की सांसे छीन ली. इस आपदा में नर्सिंग विद्यार्थी डॉक्टरों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रहे हैं. पिछले 4 महिनों से बस खराब होने से उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Global epidemic corona,  Nursing students facing problem
नर्सिंग विद्यार्थियों की मांग
author img

By

Published : May 31, 2021, 6:51 PM IST

अजमेर. कोरोना महामारी के इस दौर में नर्सिंग विद्यार्थी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले इन नर्सिंगकर्मियों को पिछले चार महीने से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नर्सिंग विद्यार्थियों का आरोप है कि कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य करने पर भी उनकी मांग को लंबे समय से अनसुना किया जा रहा है.

नर्सिंग विद्यार्थियों की मांग

नर्सिंग छात्र संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद मीणा ने कहा कि जेएलएन मेडिकल कॉलेज की ओर से संचालित बस खराब होने के कारण सभी नर्सिंग छात्र-छात्राओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान उन्हें कोरोना आपदा में लगी ड्यूटी पर आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर नर्सिंग विद्यार्थियों के पास स्वयं के वाहन भी नहीं है.

पढ़ें- नाले की मरम्मत के कार्य पर पार्षद ने उठाए सवाल, संबंधित ठेका फर्म की कलक्टर से की शिकायत

मीणा ने बताया कि बस को सुधारने एवं संचालन शुरू करने के लिए कई बार मेडिकल कॉलेज प्रशासन को लिखा जा चुका है, लेकिन हर बार उनकी मांग को अनसुना कर दिया जाता है. बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज की ओर से नर्सिंग विद्यार्थियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. विद्यार्थियों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. लॉकडाउन की वजह से उन्हें कोई परिवहन का साधन भी नहीं मिल पाता हैं. अगर बस का संचालन शुरू नहीं होता है तो, नर्सिंग विद्यार्थी अपनी ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे.

अजमेर. कोरोना महामारी के इस दौर में नर्सिंग विद्यार्थी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले इन नर्सिंगकर्मियों को पिछले चार महीने से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नर्सिंग विद्यार्थियों का आरोप है कि कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य करने पर भी उनकी मांग को लंबे समय से अनसुना किया जा रहा है.

नर्सिंग विद्यार्थियों की मांग

नर्सिंग छात्र संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद मीणा ने कहा कि जेएलएन मेडिकल कॉलेज की ओर से संचालित बस खराब होने के कारण सभी नर्सिंग छात्र-छात्राओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान उन्हें कोरोना आपदा में लगी ड्यूटी पर आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर नर्सिंग विद्यार्थियों के पास स्वयं के वाहन भी नहीं है.

पढ़ें- नाले की मरम्मत के कार्य पर पार्षद ने उठाए सवाल, संबंधित ठेका फर्म की कलक्टर से की शिकायत

मीणा ने बताया कि बस को सुधारने एवं संचालन शुरू करने के लिए कई बार मेडिकल कॉलेज प्रशासन को लिखा जा चुका है, लेकिन हर बार उनकी मांग को अनसुना कर दिया जाता है. बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज की ओर से नर्सिंग विद्यार्थियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. विद्यार्थियों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. लॉकडाउन की वजह से उन्हें कोई परिवहन का साधन भी नहीं मिल पाता हैं. अगर बस का संचालन शुरू नहीं होता है तो, नर्सिंग विद्यार्थी अपनी ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.