ETV Bharat / city

अजमेर में एनएसयूआई के छात्रों ने कॉलेज में किया हंगामा, प्राचार्य की सूचना पर पुलिस ने छात्रों को किया गिरफ्तार - कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने छात्रवृत्ति पर रोक के आदेशों को वापस लेने और छात्रवृत्ति दोबारा जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य के कक्ष में घुस कर अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा. इस बीच कई बाहरी छात्र भी कक्ष में घुस गए. इस पर प्राचार्य ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने कुछ छात्रों को गिरफ्तार किया.

Ajmer news, NSUI students protested
अजमेर में एनएसयूआई के छात्रों ने कॉलेज में किया हंगामा
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 9:53 AM IST

अजमेर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा छात्रवृत्ति पर रोक के आदेशों को वापस लेने और छात्रवृत्ति दोबारा जारी करने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रतिभा यादव के कक्ष में घुस कर अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा. इस बीच कई बाहरी छात्र भी कक्ष में घुस गए. इस पर कॉलेज प्रशासन द्वारा क्लॉक टावर थाना पुलिस को सूचना देकर कॉलेज बुलवा लिया. थाना प्रभारी दिनेश कुमावत मय जाब्ता कॉलेज पहुंचे और प्राचार्य कक्ष में मौजूद छात्र नेता जुबेर खान सहित अनेक छात्रों को गिरफ्तार कर अपने साथ जीप में बैठाकर ले गए.

इससे एक बार तो कॉलेज के बाहर फिर से हंगामा शुरू हो गया. छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य कक्ष के बाहर बैठकर नारेबाजी की. चाहे जो मजबूरी हो हमारी मांगे पूरी हो, जैसे नारे लगाए. कुछ व्याख्याताओं के साथ भी छात्रों की गरमा गरमी हुई, लेकिन पुलिस कार्रवाई के आगे छात्र नतमस्तक हो गए और कुछ देर के बाद हंगामा शांत भी हो गया. छात्रों का आरोप है कि प्राचार्य से अनुमति के बाद ही छात्र उनके कक्ष में गए थे, लेकिन प्राचार्य ने उन्हें जबरन गिरफ्तार करवाया है.

यह भी पढ़ें- जयपुर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग मामले में दो कथित पत्रकारों को किया गिरफ्तार

वहीं कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रतिभा यादव ने बताया कि इससे पूर्व भी एनएसयूआई के छात्र छात्रवृत्ति की मांग का ज्ञापन दे चुके हैं. बार-बार एक ही बात को लेकर ज्ञापन देना और कॉलेज में हंगामा मचाना ठीक नहीं है. छात्रवृत्ति को रोकना और जारी करना कॉलेज और आयुक्तालय का निर्णय नहीं है. सरकार का निर्णय है, सरकार जो भी निर्णय लेगी उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

अजमेर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा छात्रवृत्ति पर रोक के आदेशों को वापस लेने और छात्रवृत्ति दोबारा जारी करने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रतिभा यादव के कक्ष में घुस कर अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा. इस बीच कई बाहरी छात्र भी कक्ष में घुस गए. इस पर कॉलेज प्रशासन द्वारा क्लॉक टावर थाना पुलिस को सूचना देकर कॉलेज बुलवा लिया. थाना प्रभारी दिनेश कुमावत मय जाब्ता कॉलेज पहुंचे और प्राचार्य कक्ष में मौजूद छात्र नेता जुबेर खान सहित अनेक छात्रों को गिरफ्तार कर अपने साथ जीप में बैठाकर ले गए.

इससे एक बार तो कॉलेज के बाहर फिर से हंगामा शुरू हो गया. छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य कक्ष के बाहर बैठकर नारेबाजी की. चाहे जो मजबूरी हो हमारी मांगे पूरी हो, जैसे नारे लगाए. कुछ व्याख्याताओं के साथ भी छात्रों की गरमा गरमी हुई, लेकिन पुलिस कार्रवाई के आगे छात्र नतमस्तक हो गए और कुछ देर के बाद हंगामा शांत भी हो गया. छात्रों का आरोप है कि प्राचार्य से अनुमति के बाद ही छात्र उनके कक्ष में गए थे, लेकिन प्राचार्य ने उन्हें जबरन गिरफ्तार करवाया है.

यह भी पढ़ें- जयपुर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग मामले में दो कथित पत्रकारों को किया गिरफ्तार

वहीं कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रतिभा यादव ने बताया कि इससे पूर्व भी एनएसयूआई के छात्र छात्रवृत्ति की मांग का ज्ञापन दे चुके हैं. बार-बार एक ही बात को लेकर ज्ञापन देना और कॉलेज में हंगामा मचाना ठीक नहीं है. छात्रवृत्ति को रोकना और जारी करना कॉलेज और आयुक्तालय का निर्णय नहीं है. सरकार का निर्णय है, सरकार जो भी निर्णय लेगी उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.