अजमेर. शहर में सोमवार को एनएसयूआई ने विभिन्न छात्र हितों के मुद्दों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय के बारे में जो प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निजी महाविद्यालय के नाम पर अवैध वसूली करने वालों पर लगाम कसने की बात को कहा. उनका कहना है कि, जिस तरह से अभ्यर्थियों से अवैध वसूली का गोरखधंधा कोचिंग सेंटर द्वारा चलाए जा रहा है. उस पर जल्द से जल्द लगाम लगाई जाए, नहीं तो एनएसयूआई द्वारा उनके खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
बता दें, कि एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि, कोचिंग संस्थानों की ओर से सरकारी सेवाओं की तैयारी करने वाले छात्रों से मनमानी फीस वसूली की जा रही है. निजी महाविद्यालय के नाम पर अवैध वसूली और बनिजी कोचिंग साथ ही महाविद्यालयों में आपातकालीन साधनों का अभाव बना हुआ है. जिसके बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है.
पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया महाराजा कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन
वहीं, प्रशासनिक उदासीनता से विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि, सरकारी परिसीमन के अनुसार निजी महाविद्यालय में भवन और खेल मैदान आदि सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जन प्रति सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से एनएसयूआई में भारी रोष व्याप्त है.
आपातकालीन सेवाओं का आभाव...
सोनी ने कहा जिस तरह से सूरत कि कोचिंग सेंटर में हादसा होने के बाद भी अब तक प्रशासन नहीं चेता है. अवैध रूप से कोचिंग संस्थानों में आपातकालीन सुविधाओं का अभाव है. अग्निशमन से निपटने के लिए कोई भी इंतजाम कोचिंग सेंटर में नहीं किए गए, लेकिन खुलेआम वह धड़ल्ले से चल रहे हैं.