अजमेर. अजमेर में युवा दिवस पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद हुए. कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. उसके बाद केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए युवा दिवस को बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया. कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताते हुए राहगीरों के जूतों की पॉलिश भी की.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नवीन सोनी के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर युवाओं के साथ वादाखिलाफी करने आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सत्ता में आने से पहले पीएम मोदी ने देश में दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन, उस वादे को अभी तक पूरा नहीं किया है. मोदी अपने मन की बात करते हैं, लेकिन युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं करते हैं.
यही वजह है कि युवा दिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को मजबूर होना पड़ रहा है. कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार से मांग की है कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएं. जीसीए कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फरहान खान ने बताया कि बेरोजगारों से वादाखिलाफी के विरोध में राह गुजरते लोगों के जूते पॉलिश कर यह संदेश केंद्र सरकार को दिया जा रहा है कि युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार चाहिए. रोजगार नहीं मिलने पर उच्च शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवाओं की स्थिति ऐसी होगी. उन्होंने कहा कि पीएम मन की बात करते हैं. उन्हें युवाओं को रोजगार देने की भी बात करनी चाहिए. देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है.