अजमेर. शहर के अलवर गेट थाना पुलिस ने कुख्यात महिला शराब तस्कर मुन्नी उर्फ मानिया को गिरफ्तार किया है. प्रशिक्षु आरपीएस मनीष शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जेपी नगर कॉलोनी में दबिश दी. जहां शराब तस्कर मुन्नी के घर से 201 देसी और अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए गए.
पुलिस के मुताबिक कुख्यात शराब तस्कर मुन्नी अलवर गेट थाने के हिस्ट्रीशीटर भी है. उसके खिलाफ थाने में आबकारी अधिनियम के तहत आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. अलवर गेट थाने के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रशिक्षु आरपीएस मनीष शर्मा मय जाब्ता गश्त करते हुए जेपी नगर टेंपो स्टैंड पहुंचे. जहां मुखबिर ने उन्हें क्षेत्र में कुख्यात महिला शराब तस्कर मुन्नी देवी के घर से ही अवैध शराब बेचने की सूचना मिली.
इस पर प्रशिक्षु आरपीएस मनीष शर्मा और थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने जेपी नगर कॉलोनी सेक्टर 3 में उसके मकान पर दबिश दी. जहां 201 अंग्रेजी और देशी पव्वे बरामद किए गए. आरोपी मुन्नी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें- हिंदू मुसलमान की राजनीति देश के लिए खतरा- हार्दिक पटेल
बता दें कि मुन्नी उर्फ मानिया उर्फ रेखा लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी में लिप्त है. जिस कारण क्षेत्र का माहौल खराब है. क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की सक्रियता अधिक होने से क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत बनी रहती है. मुन्नी कई बार शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है, लेकिन हर बार छूटने के बाद फिर से अवैध शराब बेचने के कारोबार में जुट जाती है.