अजमेर. जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता और दुर्घटना सहायता एक चैरिटेबल ट्रस्ट 'निशांत द बिगिनिंग' की शुरुआत की जा रही है. इस ट्रस्ट का संचालन विनोद शेखावत और आरती शेखावत पंकज के सहयोग से करेंगे ट्रस्ट के बारे में जानकारी देते हुए विनोद शेखावत ने बताया कि में खुद एक सड़क हादसे में अपने बेटे को खो चुके हैं.
वहीं संस्था के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिसमें सड़क हादसों की रोकथाम के लिए आमजन को मानसिक रूप से जागरूक किया जाएगा. कोई भी माता-पिता अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों को गाली ना दें, जब 18 साल की आयु पूर्ण कर लें और गाड़ी चलाने के लायक हो, जाएं तब उन्हें बिना हेलमेट लगाए गाड़ी ना चलाने दे, बिना सीट बेल्ट लगाए कोई भी गाड़ी नहीं चलाए. संस्था के माध्यम से उन लोगों तक मदद पहुंचाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- पढ़ें- जालोर बस अग्निकांड: कई परिवारों को जिंदगी भर के जख्म दे गया भटकाव, हर कोई स्तब्ध
वहीं सड़क हादसों का लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिनको लेकर संस्था द्वारा लोगों को जागरुक करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा लोगों की मदद के लिए एंबुलेंस उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल तक पहुंचाने का कार्य भी करेगी. यदि कोई व्यक्ति ऐसा है, जिसके परिजन उसके पास दुर्घटना के समय मौजूद नहीं है. तो उस व्यक्ति की समस्त मेडिकल दवाइयां एवं उपचार का खर्चा भी संसद द्वारा ही वहन किया जाएगाय. इस नेक काम के लिए "निशांत द बिगनिग " फाउंडेशन ने अपनी वेबसाइट को भी लॉन्च किया गया है.