अजमेर. आने वाले नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए चार दोस्तों एक टूर प्लान किया, लेकिन किसे पता था यह उनके लिए मौत का सफर बन जाएगा. चारों दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. उदयपुर में नया साल सेलिब्रेट करने का प्लान करके जयपुर से निकले युवकों की कार किशनगढ़ के रामनेर पुलिया पर टेलर से टकरा गई. एक ही पल में हंसते खेलते घर की खुशियां मातम में बदल गई.
हादसे की सूचना पर पहुंची गांधी नगर थाना पुलिस ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकाला चारों दोस्त जयपुर में रहकर कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे थे. मृतक दलपत सिंह, ऋषिकेश, पवन और संजय शर्मा में गहरी दोस्ती थी. पिछले कई सालों से जयपुर में साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे.
पढ़ें: अजमेर : ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, भीषण सड़क हादसे में 4 छात्रों की मौत
किशनगढ़ में जहां एक्सीडेंट हुआ वहां पिछले 2 महीने में अब तक 1 दर्जन हादस हो चुके हैं. इनमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हादसों की सबसे बड़ी वजह सड़क किनारे खड़े बड़े वाहनों को बताया गया है. बार-बार हादसे होने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने आज तक व्यवस्था को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठाई. लगातार हादसों के बाद भी प्रशासन की लापरवाही अब लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. पुलिस ने शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना की जानकारी परिजनों को दी और सुबह पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया है.