अजमेर. जमा रंगमंच पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के बैनर तले एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें CAA और NRC को सपोर्ट किया गया. आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार की सदारत में इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.
इंद्रेश कुमार ने कहा कि अल्पसंख्यक सुखी और समृद्ध हैं, जबकि बंटवारे की बुनियाद पर बने पाकिस्तान में बहुसंख्यक मुस्लिम भी दुखी हैं. जवाहर रंगमंच पर आयोजित सूफी सज्जादा नशीन खादिम की कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सभी मुल्कों में 224 मुस्लिम राष्ट्रों में 72 और बौद्ध मतावलंबी राष्ट्रों में 18 फिरके एक साथ नहीं रह सकते. केवल हिंदुस्तान में दुनिया के सभी धर्मों के लोग सद्भाव और भाईचारे से एक साथ रहते हैं. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य मुल्कों में हमारे हिंदू बौद्ध और अन्य भाईयों पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन उसको लेकर किसी तरह की कोई आवाज नहीं उठाई जा रही है.
पढ़ें- अजमेर दरगाह उर्स 2020: ख्वाजा के दर पर सबसे पहले इंद्रेश कुमार की चादर पेश, मजहबी भाईचारे का पैगाम
CAA पर भड़के इंद्रेश कुमार
इंद्रेश कुमार ने कहा कि मजहब हमें आपस में बैर करना नहीं सिखाता, लेकिन कुछ लोग CAA के नाम पर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं, अच्छाई का विरोध शैतान करते हैं. उन्होंने कहा कि लगातार इनका विरोध किया जा रहा है, लेकिन लोगों को इसकी पूर्ण जानकारी भी नहीं दी जा रही. कॉन्फ्रेंस में सभी को CAA और NRC को लेकर बताया गया और इंद्रेश कुमार ने कहा कि इसे समझें और दूसरों को भी समझाएं.