अजमेर. नागरिकता संशोधन अधिनियम व एनआरसी के विरोध में शुक्रवार को अंदरकोट से संविधान बचाओ जुलूस निकाला गया. जो कि शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी की अगुवाई में सीएए और एनआरसी संघर्ष समिति पदाधिकारी व आम लोग इसमें शामिल हुए. जुलूस अंदर कोट दरगाह के निजाम गेट, दरगाह बाजार, धान मंडी, देहली गेट, गंज होता हुआ अंबेडकर सर्किल से जिला मुख्यालय पहुंचा. इस दौरान लोग मौन रहकर बांहों पर काली पट्टी बांधकर और हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे.
नारेबाजी और प्रदर्शन
अंदर कोर्ट में जुलूस रवाना होते वक्त तो मुस्लिम समुदाय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. जहां विरोध स्वरूप नागरिकता संशोधन कानून की प्रतीकात्मक प्रति भी जलाई गई. साथ ही सीएए का समर्थन करने वाले मुस्लिम नेताओं और धर्मगुरुओं के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
बता दें कि राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद खादिम मोइन चिश्ती ने कहा कि सीएए और एनआरसी देश को धार्मिक आधार पर तोड़ने वाला है. पूरे देश में अस्थिरता का माहौल है. सर्वपंथ समभाव को बनाए रखने के लिए सरकार को ऐसे काले कानून को वापस लेना चाहिए.
पुलिस के कड़े बंदोबस्त
जुलूस की रवानगी से पहले अंदरकोट दरगाह बाजार में जबरदस्त पुलिस जाप्ता तैनात रहा. जहां एडीएम सिटी सुरेश सिंधी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे तो वहीं जिला मुख्यालय पर भी एडिशनल एसपी शहर नारायण टोगस और एडिशनल एसपी ग्रामीण किशन सिंह भाटी के अगुवाई में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया. पुलिस का वज्र वाहन कमांडो भी नजर आए. पुलिस ने ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी. इस दौरान कलेक्ट्रेट के सामने आधा घंटा यातायात बंद रहा.
पढ़ें- जयपुरः नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में निकाला गया मशाल जुलूस
इस दौरान मीडिया प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन, मुफ्ती मोहम्मद बशीर उल कादरी, अंजुमन के सदर सैयद मोईन चिश्ती, सदस्य आले बदर चिश्ती, संयुक्त सचिव सैयद मुसब्बिर चिश्ती, अंजुमन शेखजादगान के सदर अब्दुल जरार चिश्ती, सैयद गुलाम मुस्तफा अली, हाजी मोहम्मद यूसुफ मौलाना मोहिउद्दीन रिजवी, अंदारकोटियान पंचायत के सदर मंसूर खान, अब्बासी समाज के सदर हाजी शकील अब्बासी अंजुमन कमेटी समाज के तारागढ़ पंचायत ख़ुद्दाम सैयद जादगान के सरद मियां अहम, पूर्व पार्षद मुख्तार अहमद नवाब, शाकिर खान, सैयद खान मौजूद रहे.