अजमेर. कोरोना संक्रमण का खतरा जहां अपने चरम पर है तो वहीं लोग भी नियमों की धज्जियां उड़ाने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सरकार की ओर से सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे, लेकिन फायसागर रोड गोटा कॉलोनी स्थित मद्रासी धर्मशाला में आयोजित एक विवाह समारोह में इस नियम की पूरी तरह से धज्जियां उड़ा दी गई.
जिसके बाद नगर निगम की टीम जब यहां जांच के लिए पहुंची तो उस वक्त धर्मशाला में खत्री परिवार के शादी समारोह में 200 से 250 लोगों की भीड़ मौजूद थी. लिहाजा निगम प्रशासन ने धर्मशाला को उसी वक्त खाली करवाया. इसके साथ ही परिवार पर 25,000 का जुर्माना जड़ दिया.
मुद्दे की बात यह है कि हम इतनी गंभीर समस्या को भी इतना हल्के में ले रहे हैं की उससे बचने के लिए कोई उपाय करना तो दूर हम खुद उस समस्या के लिए निवाला बनने जा रहे हैं. नियमों की अवहेलना करने वाले ये लोग ना सिर्फ खुद के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी संकट में डाल रहे हैं.
पढ़ें- राजस्थान: ऑक्सीजन और दवाओं की कमी के बीच जनता के लिए आगे आए विधायक और सांसद
नहीं आ रहे लोग बाज
बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है. जहां विवाह समारोह स्थल में 50 लोगों की ही आने की अनुमति है, उसके बावजूद विवाह समारोह में भीड़ की भीड़ झुंड बनाकर खड़ी है. वहीं फाई सागर रोड स्थित शादी समारोह स्थल पर इंसीडेंट कमांडर श्वेता चौधरी को सूचना मिली जिस पर वो घटनास्थल पर पहुंची और वहां परिवार का 25,000 का चालान बना दिया गया.