अजमेर. जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मंगलवार को अजमेर दौरे पर (Rajyavardhan Singh Rathore in Ajmer) थे. कर्नल राठौड़ ने केंद्र सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने पर अजमेर में प्रेसवर्त्ता की. उन्होंने केंद्र की विभिन्न योजनाओं का बखान किया. वहीं गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले लाचारी थी. देश में युवाओं को बीमारू व्यवस्थाओं का सामना करना पड़ता था.
8 बरस पहले पीएम नरेंद्र मोदी के सर्वोच्च सदन में मत्था टेका और बीमारू सिस्टम को सुधारने का संकल्प लिया. अब वंशवाद से योग्यता की ओर बढ़ रहा है. सरकार परिवार के प्रति नहीं देश के प्रति काम कर रही है. देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है. गांव के कोने कोने तक बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास के मूल मंत्र के साथ मोदी सरकार काम कर रही है. पार्टी का सिद्धांत देश सर्वोपरि है.
देश की आर्थिक स्थिति हुई मजबूतः कर्नल राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस रखा है. देश में केंद्र सरकार (Rajyavardhan Singh Rathore Targeted Gehlot Government) ने कल्याणकारी राज्य व्यवस्था तैयार की है. जिससे हर क्षेत्र में विकास हुआ है. उन्होंने बताया कि देश में गरीबी की दर 22 प्रतिशत से घट कर 10 प्रतिशत हो गई है. 2014 से पहले देश में 3 सौ अरब डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार था जो अब दुगना होकर 600 अरब डॉलर हो गया है. देश में 15 एम्स बने, 2014 के बाद मिल्ट्री डवलपमेंट बॉर्डर में तीन गुना वृद्धि हुई है. देश में 170 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. भारत में सड़कों के नेटवर्क में विश्व में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. वहीं सौर ऊर्जा क्षेत्र में भी पिछले 5 वर्षों में बेहतर कार्य हुआ है.
जेजेएम योजना का पैसा नहीं खर्च कर पाई गहलोत सरकारः सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि साढ़े तीन वर्ष में प्रदेश की सरकार हर घर नल, नल में जल के तहत 27 हजार करोड़ रुपए में से 4 हजार करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई है. उन्होंने कहा कि सांसद की अध्यक्षता में हर जिले में जल कमेटी बनाई जानी थी, लेकिन राज्य सरकार एक भी कमेटी नहीं बना पाई है. बावजूद इसके 30 प्रतिशत टेंडर कमेटी के बिना ही दे दिए गए.
डिफेंस में 200 से अधिक उपकरण अब स्वदेशीः कर्नल राठौर ने बताया कि भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रहा है. डिफेंस क्षेत्र में 200 से ज्यादा उपकरण स्वदेशी उपयोग में लाए जाएंगे. जिनका निर्माण भारत में ही हो रहा है. 2009 तक सेना में आधुनिक हथियार नहीं आया था. लेकिन अब तोप, मिसाइल, हेलीकॉप्टर, पानी के जहाज, बुलेट प्रूफ जैकेट सहित कई उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग देश में ही होगी. किसान सम्मान निधि, वन नेशन वन राशन कार्ड, धारा 370, अयोध्या में श्री राम मंदिर, ट्रिपल तलाक, नागरिकता संशोधन, आतंकवाद के विरुद्ध अभियान, गरीब स्वर्ण आरक्षण, काशी विश्वनाथ और केदारनाथ में विकास, उज्जवला योजना, रामायण और बुद्ध सर्किट, जलियांवाला बाग, पंचतीर्थ, जनजाति संग्रहालय सहित कई मुद्दों योजनाओं और अभियान के बारे में भी राठौड़ ने बताया.
ईस्टर्न केनाल पर रिपोर्ट बीजेपी सरकार में तैयार हुईः सांसद कमल राठौड़ का आरोप है कि ईस्टर्न कैनल को लेकर पिछली बीजेपी सरकार ने रिपोर्ट तैयार की थी. लेकिन गहलोत सरकार ने बीजेपी सरकार के वक्त तैयार की गई रिपोर्ट को रोक दिया. बल्कि प्रोजेक्ट की कॉस्टिंग भी बढ़ा दी. गहलोत सरकार ने हर घर नल, हर घर जल योजना में 27 हजार करोड़ में से 4 हजार करोड़ रुपए खर्च नहीं कर पाई. अब ईस्टर्न केनल परियोजना के लिए 90 हजार करोड़ रुपए केंद्र से मांग रही है. ऐसे में गहलोत सरकार पर कैसे भरोसा किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार साढ़े तीन वर्षों तक पिछली रिपोर्ट के अनुसार काम करती तो अब तक काम पूरा हो चुका होता. उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में रिपोर्ट बनी हुई है, इसलिए कांग्रेस सरकार को कष्ट हो रहा है. उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना में मात्र 400 अस्पताल हैं. प्रदेश की गहलोत सरकार में केवल कुर्सी बचाने का खेल हो रहा है. उन्होंने कहा कि गहलोत को पूरा विश्वास है कि वो दोबारा सत्ता में नहीं आ सकते. गहलोत को यकीन है कि मैं नहीं आऊंगा तो और किसी को आने भी नहीं दूंगा.