ETV Bharat / city

विधायक वासुदेव देवनानी ने कलेक्टर से की मुलाकात, दूषित पानी की सप्लाई बंद कर कार्रवाई की मांग

विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर में दूषित पानी की सप्लाई बंद करने को लेकर कलेक्टर से की मुलाकात

वासुदेव देवनानी ने कलेक्टर से की मुलाकात, Vasudev Devnani met collector in ajmer
वासुदेव देवनानी ने कलेक्टर से की मुलाकात
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:33 AM IST

अजमेर. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी के क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है, जिससे क्षेत्रवासी परेशान है. इसको देखते हुए मंगलवार को देवनानी ने जिला कलेक्टर से मुलाकात करते हुए उनको इस समस्या से अवगत कराया.

वासुदेव देवनानी ने कलेक्टर से की मुलाकात

उन्हें बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्हें बार-बार इस मामले में अवगत करा दिया गया है कि रामनगर, फाई, सागर रोड क्षेत्र में पानी की जलापूर्ति सही समय पर सही ढंग से नहीं की जा रही. इसके अलावा पानी भी दूषित आ रहा है, लेकिन अब तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई.

विधायक देवनानी ने इस पूरे मामले में जब जिला कलेक्टर को बताया कि अजमेर की जनता पहले ही कोरोना माहमारी से जूझ रही है, अब ऐसे में जलदाय विभाग लोगों को और ज्यादा बीमार करने पर तुला हुआ है. गंदे और कीड़े युक्त पानी की आपूर्ति होने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे लोगों में बीमारियां फैलने की आशंका है. उन्होंने कहा कि यही नहीं आने क्षेत्र में न तो समय पर पानी की आपूर्ति हो रही है और आपूर्ति के समय पूरे प्रेशर से पानी भी नहीं दिया जा रहा है.

देवनानी ने बताया कि कई-कई जगहों पर तो बहुत ज्यादा लंबे अंतराल से पानी की सप्लाई की जा रही है. जिससे जनता के सामने पेयजल के लिए काफी किल्लत सामने आ चुकी है. इस दौरान पार्षद प्रतिभा पाराशर, अशोक मुदगल, रमेश सोनी, सीताराम शर्मा, अरविंद पाराशर सहित काफी लोग मौजूद रहें.

पढ़ें- तौकते तूफान का राजस्थान में भी असर, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

कोरोना के बीच जलापूर्ति पर ध्यान दे विभाग

वासुदेव देवनानी ने कहा कि जलदाय विभाग इस तरफ ध्यान दें, जहां पहले ही कोरोना माहमारी से आम इंसान प्राप्त है. अब ऐसे में उसे दूषित पानी की जलापूर्ति करने के बाद वह बीमार भी हो सकता है. देवनानी साफ तौर पर दिखा रहे हैं कि पानी की सप्लाई के दौरान बोतल में कीड़े भी निकले हैं, अब ऐसे में जलदाय विभाग को चेतने की आवश्यकता है.

अजमेर. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी के क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है, जिससे क्षेत्रवासी परेशान है. इसको देखते हुए मंगलवार को देवनानी ने जिला कलेक्टर से मुलाकात करते हुए उनको इस समस्या से अवगत कराया.

वासुदेव देवनानी ने कलेक्टर से की मुलाकात

उन्हें बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्हें बार-बार इस मामले में अवगत करा दिया गया है कि रामनगर, फाई, सागर रोड क्षेत्र में पानी की जलापूर्ति सही समय पर सही ढंग से नहीं की जा रही. इसके अलावा पानी भी दूषित आ रहा है, लेकिन अब तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई.

विधायक देवनानी ने इस पूरे मामले में जब जिला कलेक्टर को बताया कि अजमेर की जनता पहले ही कोरोना माहमारी से जूझ रही है, अब ऐसे में जलदाय विभाग लोगों को और ज्यादा बीमार करने पर तुला हुआ है. गंदे और कीड़े युक्त पानी की आपूर्ति होने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे लोगों में बीमारियां फैलने की आशंका है. उन्होंने कहा कि यही नहीं आने क्षेत्र में न तो समय पर पानी की आपूर्ति हो रही है और आपूर्ति के समय पूरे प्रेशर से पानी भी नहीं दिया जा रहा है.

देवनानी ने बताया कि कई-कई जगहों पर तो बहुत ज्यादा लंबे अंतराल से पानी की सप्लाई की जा रही है. जिससे जनता के सामने पेयजल के लिए काफी किल्लत सामने आ चुकी है. इस दौरान पार्षद प्रतिभा पाराशर, अशोक मुदगल, रमेश सोनी, सीताराम शर्मा, अरविंद पाराशर सहित काफी लोग मौजूद रहें.

पढ़ें- तौकते तूफान का राजस्थान में भी असर, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

कोरोना के बीच जलापूर्ति पर ध्यान दे विभाग

वासुदेव देवनानी ने कहा कि जलदाय विभाग इस तरफ ध्यान दें, जहां पहले ही कोरोना माहमारी से आम इंसान प्राप्त है. अब ऐसे में उसे दूषित पानी की जलापूर्ति करने के बाद वह बीमार भी हो सकता है. देवनानी साफ तौर पर दिखा रहे हैं कि पानी की सप्लाई के दौरान बोतल में कीड़े भी निकले हैं, अब ऐसे में जलदाय विभाग को चेतने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.