ETV Bharat / city

खाली मटके लेकर जलभवन पहुंची विधायक अनीता भदेल, अधिकारियों को 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

अजमेर में पेयजल किल्लत को लेकर विधायक अनीता भदेल ने (MLA Anita Bhadel protested) भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खाली मटका लेकर अतिरिक्त चीफ इंजीनियर के दफ्तर में पहुंचकर विरोध जताया. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि 72 घंटे में जलापूर्ति की व्यवस्था में सुधार हो वरना आंदोलन किया जाएगा.

MLA Anita Bhadel protested,  drinking water shortage in Ajmer
खाली मटके लेकर जलभवन पहुंची अनीता भदेल.
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 12:09 AM IST

अजमेर. अजमेर में पानी की किल्लत को लेकर पूर्व राज्यमंत्री एवं अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल (drinking water shortage in Ajmer) बुधवार को क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ खाली मटके लेकर अतिरिक्त चीफ इंजीनियर के दफ्तर पहुंच गई. जहां नियमित पानी की सप्लाई नहीं होने पर भदेल समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अधिकारी का घेराव किया. भदेल का आरोप है कि बीसलपुर बांध भर जाने पर भी निक्कमी सरकार के निकम्मे अधिकारी शहर में नियमित पेयजल सप्लाई देने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

अजमेर में बीसलपुर बांध बनने के बाद अमूमन गर्मियों के मौसम में ही पानी की किल्लत का असर रहता है. लेकिन हाल ही में बारिश का दौर खत्म होने के बाद जब बिसलपुर पूरी तरह से भर चुका है. उसके बाद भी अजमेर में पानी की सप्लाई नियमित नहीं दी जा रही है. अजमेर शहर की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व राज्य मंत्री एवं अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल भी अपने क्षेत्र में पानी की किल्लत से परेशान लोगों की आवाज उठाने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ खाली मटके लेकर जल भवन पहुंच गई. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही अतिरिक्त चीफ इंजीनियर के दफ्तर में उनका घेराव किया.

पढ़ेंः Water Crisis in Pali: पाली में पानी के लिए प्रदर्शन...लोगों ने की नारेबाजी

भदेल ने पानी की किल्लत को लेकर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. भदेल ने अधिकारियों को जलापूर्ति सुधारने के लिए 72 घंटे का समय दिया है. उन्होंने कहा कि 72 घंटे में यदि जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गहलोत कहते हैं कि मेरे पास जादू की छड़ी है, मैं जादू की छड़ी घुमाऊंगा और विकास हो जाएगा. लेकिन अजमेर में छोटे-छोटे कामों के लिए अधिकारी पल्ला झाड़ने का कार्य करते हैं.

पढ़ेंः नागौर के लोहारपुरा और मेहमूदपुरा में पेयजल संकट पर फूटा गुस्सा, नगर परिषद और कलेक्ट्रेट की सामने जाम की रोड

3 दिन का अल्टीमेटमः अनीता भदेल ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में अजय नगर में पानी की टंकी के निर्माण का पैसा स्वीकृत हुआ. 4 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन वह पानी की टंकी अभी तक नहीं बनी है. मिस्त्री मोहल्ले में स्मार्ट सिटी के तहत पैसा देकर निर्माण करवाया गया, लेकिन आज उस टंकी का कोई उपयोग नहीं हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों की अकर्मण्यता और गहलोत सरकार की लापरवाही की वजह से बीसलपुर बांध में पानी होने के बावजूद अजमेर की जनता पानी के लिए तरस रही है. उन्होंने बताया कि कुछ क्षेत्रों में सीवेज और पानी की पाइप लाइन कनेक्ट हो गई है, जिससे घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है. इसके लिए भी बार-बार अधिकारियों को कहा गया, लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 3 दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन कर अधिकारियों का घेराव किया जाएगा.

अजमेर. अजमेर में पानी की किल्लत को लेकर पूर्व राज्यमंत्री एवं अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल (drinking water shortage in Ajmer) बुधवार को क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ खाली मटके लेकर अतिरिक्त चीफ इंजीनियर के दफ्तर पहुंच गई. जहां नियमित पानी की सप्लाई नहीं होने पर भदेल समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अधिकारी का घेराव किया. भदेल का आरोप है कि बीसलपुर बांध भर जाने पर भी निक्कमी सरकार के निकम्मे अधिकारी शहर में नियमित पेयजल सप्लाई देने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

अजमेर में बीसलपुर बांध बनने के बाद अमूमन गर्मियों के मौसम में ही पानी की किल्लत का असर रहता है. लेकिन हाल ही में बारिश का दौर खत्म होने के बाद जब बिसलपुर पूरी तरह से भर चुका है. उसके बाद भी अजमेर में पानी की सप्लाई नियमित नहीं दी जा रही है. अजमेर शहर की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व राज्य मंत्री एवं अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल भी अपने क्षेत्र में पानी की किल्लत से परेशान लोगों की आवाज उठाने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ खाली मटके लेकर जल भवन पहुंच गई. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही अतिरिक्त चीफ इंजीनियर के दफ्तर में उनका घेराव किया.

पढ़ेंः Water Crisis in Pali: पाली में पानी के लिए प्रदर्शन...लोगों ने की नारेबाजी

भदेल ने पानी की किल्लत को लेकर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. भदेल ने अधिकारियों को जलापूर्ति सुधारने के लिए 72 घंटे का समय दिया है. उन्होंने कहा कि 72 घंटे में यदि जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गहलोत कहते हैं कि मेरे पास जादू की छड़ी है, मैं जादू की छड़ी घुमाऊंगा और विकास हो जाएगा. लेकिन अजमेर में छोटे-छोटे कामों के लिए अधिकारी पल्ला झाड़ने का कार्य करते हैं.

पढ़ेंः नागौर के लोहारपुरा और मेहमूदपुरा में पेयजल संकट पर फूटा गुस्सा, नगर परिषद और कलेक्ट्रेट की सामने जाम की रोड

3 दिन का अल्टीमेटमः अनीता भदेल ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में अजय नगर में पानी की टंकी के निर्माण का पैसा स्वीकृत हुआ. 4 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन वह पानी की टंकी अभी तक नहीं बनी है. मिस्त्री मोहल्ले में स्मार्ट सिटी के तहत पैसा देकर निर्माण करवाया गया, लेकिन आज उस टंकी का कोई उपयोग नहीं हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों की अकर्मण्यता और गहलोत सरकार की लापरवाही की वजह से बीसलपुर बांध में पानी होने के बावजूद अजमेर की जनता पानी के लिए तरस रही है. उन्होंने बताया कि कुछ क्षेत्रों में सीवेज और पानी की पाइप लाइन कनेक्ट हो गई है, जिससे घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है. इसके लिए भी बार-बार अधिकारियों को कहा गया, लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 3 दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन कर अधिकारियों का घेराव किया जाएगा.

Last Updated : Sep 15, 2022, 12:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.