अजमेर. विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वें उर्स के मौके पर लोगों की ओर से दरगाह में चादर पेश की जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने दरगाह पंहुचकर चादर पेश की. आबिद कागजी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि दरगाह में चादर पेश कर मुल्क में अमनचैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई है.
उन्होंने कहा कि मुल्क में इन दिनों जो हालात बने हैं, उससे निजात पाने के लिए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में दुआ की जाएगी. कागजी ने बताया कि 1 मार्च को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से दरगाह में चादर पेश की जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे सहित कई बड़े नेता चादर पेश करने के लिए अजमेर आएंगे.
पढ़ें- जगमगाती रोशनी से नहाई ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह, फ़ैज़-ए-रूहानी पा रहे अकीदतमंद
उन्होंने बताया कि 1 मार्च को सोनिया गांधी की चादर के साथ बड़े नेता आएंगे. लिहाजा वे तैयारियों को लेकर स्थानीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करेंगे. कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी के साथ स्थानीय पदाधिकारी आरिफ हुसैन, महमूद खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी कार्यकर्ता निजाम गेट से चादर लेकर अस्ताने शरीफ पहुंचे. जहां उन्होंने मजार शरीफ पर अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश की.