अजमेर. जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला (Minor gang rape in Ajmer) सामने आया है. आरोपियों ने पीड़िता को फोन करके बुलाया था और फिर उसे जबरन बाइक पर बैठाकर खनन क्षेत्र में ले गए. जहां आरोपियों ने पीड़िता के साथ रेप किया. पीड़िता के पिता ने मांगलियावास थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक इस्लाम खान मामले की जांच कर रहे हैं.
अजमेर ग्रामीण सीओ इस्लाम खान ने बताया कि मांगलियावास थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के पिता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि नाबालिग बेटी से पवन नाम के लड़के ने पहले नजदीकियां बढ़ाई और उससे मोबाइल पर बात करने लगा. पवन ने 13 मई को नाबालिग लड़की को मिलने के लिए बुलाया.
यहां से पवन अपने परिचित संजय की बाइक पर पीड़िता को बैठाकर मांगलियावास क्षेत्र में ही बाइपास पर एक रेस्टोरेंट में ले गया. जहां नाश्ता करने के बाद रेस्टोरेंट वाले से उसने दो घण्टे के लिए कमरा मांगा. रेस्टोरेंट संचालक ने नाबालिग लड़की को देखकर कमरा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता को लेकर आरोपी खनन क्षेत्र में ले गया. जहां उसने पीड़िता के साथ रेप किया. रेप के दौरान पवन का दोस्त संजय उसे सहयोग और निगरानी में मदद कर रहा था.
रेप के बाद गांव के चौराहे पर छोड़ खुद फरार हो गयाः मांगलियावास थाने में पीड़िता के पिता की और से दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि रेप के बाद आरोपी पवन पीड़िता को लेकर अजमेर गया. जहां घूमने फिरने के बाद उसने एक ज्वेलरी की दुकान से पीड़िता को एक चांदी की अंगूठी भी दिलाई. काफी लंबे समय से घर से गायब नाबालिग लड़की की परिवार ने खोजबीन की तो उसकी जानकारी भी आरोपी पवन को लग गई. पकड़े जाने के डर से आरोपी पवन पीड़िता को गांव के चौराहे पर उतारकर खुद जयपुर की ओर भाग गया.
पढ़ें. हैदराबाद में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म, ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार
आरोपी ने पीड़िता को दी थी धमकीः अजमेर ग्रामीण सीओ इस्लाम खान ने बताया कि शिकायत में पीड़िता के पिता ने लिखा है कि आरोपी पवन फरार होने से पहले उसने नाबालिग बेटी को धमकी दी थी. इसमें उसने खुद के जयपुर रहने और रेप के बारे में बताने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी. आरोपी के चुंगल से जब पीड़ित घर पहुंची तो वह काफी डरी सहमी थी. परिजनों ने जब उससे घर से गायब होने का कारण पूछा तो उसने पढ़ाई छोड़ने के लिए कहा. बातचीत के दौरान पीड़िता ने घटना के बारे में बता दिया. इस पर पीड़िता के पिता की शिकायत पर मांगलियावास थाना पुलिस ने आरोपी पवन और उसके दोस्त संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.