अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर में रिव्यू बैठक लेने के बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने उन सभी जगहों का दौरा किया, जहां प्रोजेक्ट के तहत कार्य चल रहे हैं या कार्य अब शुरू होंगे. ऑन स्पॉट पर धारीवाल ने कार्य योजनाओं की अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. धारीवाल ने अजमेर को एलिवेटेड ब्रिज की सौगात दी है.
रिव्यू बैठक के बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अधिकारियों के साथ कचहरी रोड पहुंचे. जहां 220 करोड़ की लागत से बन रहे एलिवेटेड ब्रिज के कार्य को देखा. एलिवेटेड ब्रिज का कार्य 1 वर्ष देरी से चल रहा है. लिहाजा संबंधित ठेकेदार फर्म के प्रतिनिधियों और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर को कार्य में गति लाने के उन्होंने निर्देश दिए.
वहीं आनासागर एस्केप चैनल (नाले) की बाबत की कार्य योजना पर भी उन्होंने अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान धारीवाल की गाड़ी भी जाम में कुछ देर फंस गई. यहां से धारीवाल जेएलएन अस्पताल पहुंचे. जहां मोर्चरी क्षेत्र में मेडिसन ब्लॉक बनाने की कार्य योजना की उन्होंने जानकारी ली. धारीवाल ने पार्किंग स्पेस बढ़ाने और पार्क को विकसित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
पढ़ें- बाड़मेर में नगर परिषद की बैठक का आयोजन
इसके बाद धारीवाल ने सुभाष उद्यान का निरीक्षण किया, जहां मंत्री के कहने के बाद हमारे चलाए गए हृदय योजना के अंतर्गत विकसित उद्यान का धारीवाल ने जायजा लिया. बाद में मंत्री शांति धारीवाल फाय सागर रोड स्थित फिल्टर प्लांट पहुंचे. जहां पीएचईडी अधिकारियों से उन्होंने चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. धारीवाल ने पुरानी विश्राम स्थली के समय आनासागर झील में बनाए जाने वाले बर्ड पार्क की जगह को भी देखा.
खास बात यह रही कि सन 2003 में सर्वप्रथम एलिवेटेड रोड का जहां सर्वे हुआ था, धारीवाल वहां भी गए. श्रीनगर रोड से तो बड़ा तक डेढ़ किलोमीटर एलिवेटेड मार्ग बनाने में उन्होंने रुचि दिखाई. यानी अजमेर को एक और एलिवेटेड ब्रिज की सौगात मिल रही है. एडीए आयुक्त को धारीवाल ने प्रोजेक्ट तैयार कर जयपुर भेजने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि वर्तमान में बन रहे एलिवेटेड मार्ग पहले श्रीनगर रोड से तोपदड़ा तक बनाना प्रस्तावित था. लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से मार्टिंडल ब्रिज से आगरा गेट और गांधी भवन से पुरानी आरपीएससी तक एलिवेटेड ब्रिज बनाया जा रहा है. रिव्यू बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होने के दौरान ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने श्रीनगर रोड से तगड़ा तक ब्रिज बनाने पर अपनी सहमति जाहिर की.
इस दौरान धारीवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत अब तक होने वाले कार्यों की जिम्मेदारी तय करने की बजाय आने वाले कार्यों के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के अजमेर दौरे से उम्मीद की जा रही है कि सुस्त पड़ा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट रफ्तार पकड़ेगा और आगामी कुछ वर्षों में लोगों को अजमेर में स्मार्ट सुविधाओं का अनुभव मिलेगा.