अजमेर. खान एवं गोपालन मंत्री राज्य सरकार के 1 साल पूरे होने के उपल्क्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करने अजमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. वहीं भाया ने भाजपा को बजरी समस्या का जनक बताया.
राजस्थान सरकार में खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया शुक्रवार को राज्य सरकार की 1 साल की उपलब्धि के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करने आए. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि प्रदेश में बजरी की समस्या की जनक पूर्व भाजपा सरकार थी. इस समस्या को उन्होंने फोड़े के रूप में विकसित किया और उसे कैंसर बनने दिया. जिससे यह समस्या बड़ी हो गई. कांग्रेस सरकार ने निजी खातेदारी में बजरी की नीति लागू की और प्रदेश में 480 के ऊपर सी कृतियां जारी की गई. जिससे आमजन को राहत मिलना शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें. यहां तो शिक्षा कार्यालय में ही चोरों ने धावा बोल दिया, फाइल चुराने का मामला आ रहा सामने
साथ ही मंत्री भाया ने कहा कि सरकार जल्द ही एमसेंट नीति ला रही है. जिससे जनता को बजरी का विकल्प मिल सके. साथ ही भाया ने कहा कि जल्द ही इसके अच्छे नतीजे भी सामने आएंगे. वहीं प्रभारी मंत्री भाया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार की आर्थिक नीति में विफल रही है. यह अर्थशास्त्री भी कह रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि भारत की आर्थिक व्यवस्था डगमगा रही है. उससे जनता का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 सहित संविधान में परिवर्तन किया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी धर्म और समाजों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. बीजेपी की नीतियों का कांग्रेस विरोध करती है. वहीं गहलोत सरकार ने 1 साल में जनता से किए वादों को पूरा किया है, आगे इससे भी बेहतर तरीके से वादों को पूरा करने की दिशा में सरकार काम करेगी.
यह भी पढ़ें. खूब शराब पीता था, अब 5 बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो गया
बता दें कि प्रमोद जैन भाया को 2 बजे अजमेर पहुंचकर सरकार के 1 साल की उपलब्धियों के मद्देनजर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन करना था, लेकिन वे 4 बजे पहुंचे. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मंत्री प्रमोद जैन भाया ने उपस्थित लोगों को सरकार के 1 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बताया. इस अवसर पर प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा, मसूदा विधायक राकेश पारीक, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, श्रीगोपाल बाहेती, नसीम अख्तर, ललित भाटी और अजमेर शहर और देहात के अध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.