अजमेर. प्रदेश की गहलोत सरकार अपने कार्यकाल (Gehlot government third anniversary) के तीन वर्ष पूर्ण कर रही है. तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर महेंद्रजीत सिंह मालवीय (Mahendrajeet Singh Malviya In Ajmer) अपने प्रभार जिले में हैं. जहां उन्होंने आपका विश्वास हमारा प्रयास प्रदर्शनियों के माध्यम से आमजन को सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी.
अजमेर प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने मंगलवार को शहर में गहलोत सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जिले में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ, लोकार्पण और शिलान्यास किया. इन विकास कार्यों में अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड़ के भी कार्य सम्मलित है. समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में प्रभारी मंत्री मालवीय ने कहा कि दो वर्ष कोरोना काल के बावजूद सरकार ने अपनी जन घोषणा के तहत 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण किए हैं.
पढ़ें.CM Ashok Gehlot on MGNREGA: कोरोना काल के मुश्किल दौर में मनरेगा जीवन रेखा साबित हुआ
मालवीय ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से लाखों लोगों को काम मिला. एक गांव पांच काम के तहत गांव में विकास कार्य हुए. उसका ही परिणाम है कि खेल मैदान के मामले में अजमेर जिला अव्वल रहा है.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना ने आमजन को संबल प्रदान किया है. इस योजना के माध्यम से गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को जमीन, मकान, दुकान बेचना नहीं पड़ता. 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क मिल रहा है. बीसलपुर परियोजना के अपग्रेडेशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर अधिकारी से चर्चा करेंगे.
बड़े नेताओं का काम है हिंदू और हिंदुत्व की लड़ाई...
जयपुर में राहुल गांधी के हिन्दू और हिंदुत्व के बयान पर बीजेपी मुखर है. प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत मालवीय ने कहा कि यह बड़े नेताओं का काम है. हम हिदू-हिंदुत्व की लड़ाई में नहीं पड़ेंगे. हमारा उद्देश्य सिर्फ एक है कि गांव और शहर का विकास कैसे हो. मालवीय का यह बयान चर्चा का विषय बन गया है. राहुल गांधी के बयानों से उनकी पार्टी के नेता भी किनारा कर रहे हैं.
बीसलपुर राजस्थान की लाइफ लाइन...
अजमेर के लिए बनी बीसलपुर परियोजना से पानी जिले के अलावा राजधानी जयपुर सहित कई जिलों को पहुंच रहा है. ऐसे में भविष्य की जनसंख्या को देखते हुए परियोजना के अपग्रेडेशन की आवश्यकता है. मालवीय राजस्थान सरकार में जल संसाधन मंत्री हैं. अजमेर की लाइफ लाइन बीसलपुर परियोजना के अपग्रेडेशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीसलपुर राजस्थान की लाइफ लाइन है. परियोजना के अपग्रेडेशन के लिए जो भी बेहतर होगा वह सरकार के स्तर पर करवाने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल और सिंचाई को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे की किस दिशा में और नए कार्य क्या हो सकते हैं. जिससे आगामी बजट घोषणा में उनको शामिल किया जा सके. वहीं मालवीय राजनीतिक और संगठनात्मक नियुक्तियों के सवाल को टाल गए.
किशनगढ़ से निर्दलीय विधायक सुरेश टांक को मंच के पीछे मिली जगह..
अजमेर के किशनगढ़ से निर्दलीय विधायक सुरेश टांक ने सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इस तीन साल के कार्यकाल में सरकार ने विकास के कई कार्य किए हैं. अंतिम छोर तक के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मंच पर निर्दलीय विधायक सुरेश टांक को पीछे की पंक्ति में जगह मिली.
कहने वाले नेता सुनने वाले अधिकारी और कर्मचारी...
सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने पर सरकार के कामकाज का ब्यौरा आमजन तक पहुंचे इसके लिए प्रभारी मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है. अजमेर में भी राजकीय संग्रहालय परिसर में सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल को लेकर 'आपका विश्वास हमारा प्रयास' प्रदर्शनी आयोजित की गई.
समारोह में जिले में हुए विकास कार्यों के शुभारंभ लोकार्पण और शिलान्यास प्रभारी मंत्री ने किए. खास बात यह रही कि इस समारोह में कांग्रेस के पदाधिकारी मंच पर दिखे वहीं उनको सुनने वाले विभिन्न सरकारी महकमों के अधिकारी और कर्मचारी रहे. आमजन की उपस्थिति समारोह में नगण्य रही.