अजमेर. जिले के प्रगति नगर कोटडा क्षेत्र में एक मल्टी-प्रोडक्ट गोदाम में आग लग गई. सूचना देने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान करीब 3-4 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
पढ़ें: जयपुर: किशनपोल बाजार में गिरा वर्षों पुराना नीम का पेड़, कई वाहन क्षतिग्रस्त
प्रगति नगर कोटडा स्थित मल्टी प्रोडक्ट गोदाम के मालिक रवि ने बताया कि वो ऑनलाइन बिजनेस करते हैं. इसके जरिए वो मिल्टन कंपनी के प्रोडक्ट के साथ ही कई अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट भी ऑनलाइन बेचते हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनका गोदाम काफी समय से बंद पड़ा था. रविवार को वो अपने गोदाम पर साफ सफाई के लिए आए हुए थे. इस दौरान बाहर की सफाई करते वक्त उन्हें अंदर से एक तेज आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर अंदर की तरफ भागे तो देखा गोदाम में एक तरफ रखें जूतों के डिब्बों में आग लगी हुई थी. देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. आग को देखकर ऐसा लग रहा था कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, लेकिन फिलहाल इसके सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. उन्होंने कहा कि इस आग की वजह से करीब 3-4 लाख रुपये का अनुमानित नुकसान हो चुका है. हालांकि, असली नुकसान का पता तो बाद में जांच के बाद ही चल सकेगा.
पढ़ें: भरतपुर: बयाना सीओ के गनमैन ने शराब के नशे में मचाया उत्पात, निलंबित
फायर ब्रिगेड में ड्यूटी इंचार्ज त्रिलोक सिंह ने बताया कि जैसे ही फायर ब्रिगेड को गोदाम में आग लगने की सूचना मिली, वैसे ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंच गए. फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने काफी देर मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही माना जा रहा है, लेकिन इसके वास्तविक कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. फायर ब्रिगेड आप पर काबू पा लिया है और किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.