ETV Bharat / city

अजमेर: मौलाना अब्दुल कलाम आजाद पार्क के पुनरुद्धार को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

अजमेर में बुधवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा. इसमें पार्क के पुनरुद्धार की भी मांग की गई है. अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान के सचिव रब नवाज के मुताबिक जिला कलेक्टर ने आजाद पार्क को लेकर जल्द से जल्द ठीक कराए जाने की बात कही है.

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 7:38 PM IST

Ajmer News, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद पार्क, ज्ञापन सौंपा
अजमेर में आजाद पार्क के पुनरुद्धार के लिए सौंपा गया ज्ञापन

अजमेर. मौलाना अब्दुल कलाम आजाद पार्क में चल रहे कार्य के तहत पूरे पार्क को जगह-जगह से खोद दिया गया है. यहां चारों तरफ मिट्टी ही मिट्टी डलवाई जा रही है, जिससे पार्क का स्वरूप धीरे-धीरे बिगड़ता जा रहा है, जिसके चलते बुधवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा. इसमें पार्क के पुनरुद्धार की भी मांग की गई है.

अजमेर में आजाद पार्क के पुनरुद्धार के लिए सौंपा गया ज्ञापन

पढ़ें: कोटा नगर निगम : अब कांग्रेस के पाले में निर्दलीय पार्षद लेखराज...भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप

इस दौरान अब्दुल कलाम आजाद की जयंती के मौके पर लोगों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर कहा कि उन्होंने देश के लिए काफी कुछ कार्य किए हैं. ऐसे व्यक्ति की प्रतिमा जयंती पर भी साफ-सुथरी नहीं है. अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान के सचिव रब नवाज ने कहा कि अत्यंत दुखद स्थिति है. भारत की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाने वाले मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की स्मृति में स्थापित आजाद पार्क में स्थापित मूर्ति नई युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है, लेकिन वो अत्यंत दयनीय स्थिति में है.

पढ़ें: जयपुरः राज्य में खनिज के नए क्षेत्रों की खोज और खनन की कार्ययोजना बनेगी, राजस्व बढ़ाने पर रहेगा बल : अजिताभ शर्मा

उन्होंने बताया कि मौलाना अबुल कलाम आजाद की स्मृति में पूर्व स्थापित आजाद पार्क के पुनरुद्धार को लेकर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की गई. उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रा सेनानी, शिक्षाविद् और भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की स्मृति में अजमेर के आजाद पार्क की स्थापना की कई साल पहले की गई थी. यहां बुधवार को अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान के लोग पहुंचे और उन्हें माल्यार्पण करते हुए याद किया. उन्होंने कहा कि उनका पार्क भी चारों तरफ से अपने मूल रूप को खो चुका है, जिसको जल्द से जल्द ठीक कराया जाए.

अजमेर. मौलाना अब्दुल कलाम आजाद पार्क में चल रहे कार्य के तहत पूरे पार्क को जगह-जगह से खोद दिया गया है. यहां चारों तरफ मिट्टी ही मिट्टी डलवाई जा रही है, जिससे पार्क का स्वरूप धीरे-धीरे बिगड़ता जा रहा है, जिसके चलते बुधवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा. इसमें पार्क के पुनरुद्धार की भी मांग की गई है.

अजमेर में आजाद पार्क के पुनरुद्धार के लिए सौंपा गया ज्ञापन

पढ़ें: कोटा नगर निगम : अब कांग्रेस के पाले में निर्दलीय पार्षद लेखराज...भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप

इस दौरान अब्दुल कलाम आजाद की जयंती के मौके पर लोगों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर कहा कि उन्होंने देश के लिए काफी कुछ कार्य किए हैं. ऐसे व्यक्ति की प्रतिमा जयंती पर भी साफ-सुथरी नहीं है. अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान के सचिव रब नवाज ने कहा कि अत्यंत दुखद स्थिति है. भारत की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाने वाले मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की स्मृति में स्थापित आजाद पार्क में स्थापित मूर्ति नई युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है, लेकिन वो अत्यंत दयनीय स्थिति में है.

पढ़ें: जयपुरः राज्य में खनिज के नए क्षेत्रों की खोज और खनन की कार्ययोजना बनेगी, राजस्व बढ़ाने पर रहेगा बल : अजिताभ शर्मा

उन्होंने बताया कि मौलाना अबुल कलाम आजाद की स्मृति में पूर्व स्थापित आजाद पार्क के पुनरुद्धार को लेकर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की गई. उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रा सेनानी, शिक्षाविद् और भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की स्मृति में अजमेर के आजाद पार्क की स्थापना की कई साल पहले की गई थी. यहां बुधवार को अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान के लोग पहुंचे और उन्हें माल्यार्पण करते हुए याद किया. उन्होंने कहा कि उनका पार्क भी चारों तरफ से अपने मूल रूप को खो चुका है, जिसको जल्द से जल्द ठीक कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.