अजमेर. चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्याज ने तो आम आदमी को रुला दिया. आम आदमी से मोदी सरकार ने वादा किया था कि 'अब और नहीं महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार'. लो मोदी सरकार भी बन गई, लेकिन महंगाई सातवें आसमान पर है. गरीब के मुंह से निवाला छीनने का पाप बीजेपी सरकार कर रही है.
अजमेर दौरे के दौरान चिकित्सा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी सरकार घमंड में है. राजस्थान में 25 और केंद्र में तीन सौ से ज्यादा सीटें बीजेपी के पास हैं. बावजूद इसके देश में उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतरी हुई है. जीडीपी 5 फीसदी से कम हो गई है. देश के हालात खराब हैं. बीजेपी सरकार ने रिजर्व बैंक में विपत्ति में काम आने वाले तीन लाख 89 हजार करोड़ रुपए भी निकाल लिए. बीजेपी सरकार देश को सोना गिरवी रखने की स्थिति में ले आई है.
शर्मा ने बताया कि विधानसभा में संविधान पर 2 दिन का विशेष सत्र हुआ. साथ ही कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाएं हैं, जिन पर अपनी राजनीति एवं विरोधियों को ठिकाने लगाने के लिए चुन चुन कर प्रहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 70 वर्ष की कड़ी मेहनत से जिन संवैधानिक संस्थानों को नेताओं ने निर्माण किया, यदि वे संस्थाएं खतरे में आती हैं तो इससे देश के लोकतंत्र को भी खतरा उत्पन्न होता है.
मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि विधानसभा में 2 दिन के विशेष सत्र में इस बात को लेकर ही चिंतन किया गया कि लोकतंत्र को किन लोगों से खतरा है. केंद्र में बीजेपी की सरकार ने दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था. 5 वर्ष तो पहले ही पूरे हो गए दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष भी होने जा रहा है. इस हिसाब से देश में 11 करोड़ बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था, लेकिन 6 साल में उल्टा 90 लाख लोगों का रोजगार छिन गया है. देश में सभी उद्योग धंधे मंदी की मार झेल रहे हैं.
पढ़ें- स्पीकर सीपी जोशी ने धारीवाल को लगाई फटकार, गहलोत से कहा- अपने मंत्रियों को समझा लो
मोदी सरकार ने किसानों को लागत का डेढ़ गुना लाभ देने का वादा भी किया था. देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. देश में हालात बद से बदतर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी को पेट भरने के लिए रोटी चाहिए और रोटी कमाने के लिए रोजगार चाहिए. लच्छेदार भाषण से आम आदमी का पेट नहीं भरता.
सवर्ण आरक्षण पर भी मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सवर्ण आरक्षण बीजेपी सरकार ने लागू किया है. लेकिन इतने नियम साथ में जोड़ दिए कि कोई भी पिछड़ा सवाल उन शर्तों को पूरा नहीं कर पाता. गहलोत सरकार ने उन सभी शर्तों को खत्म किया ताकि सवर्ण आरक्षण का लाभ उठा सकें.
डॉ रघु शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने गिरेबान में झांक कर देखे लोकतंत्र की परिभाषा खुद अपने तरीके से लिखने की बजाय जनता की भावना के अनुरूप लिखे और निर्णय करे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता शासन करना नहीं जानते, केवल भाषण देना जानते हैं. उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की महारैली होने वाली है. उसमें सभी विपक्षी पार्टियों को भी आह्वान किया गया है. रैली में आम आदमी की तकलीफ, देश में वित्तीय हालातों को लेकर सब सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेंगे.