अजमेर. ड्रम मास्टर शिवमणि ने बुधवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी. दरगाह में उनके वाद्य यंत्रों की गूंज ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया. शिवमणि कुछ वाद्य यंत्रों और अपने बेटे के साथ रात में दरगाह पहुंचे, जहां उन्हें जियारत सैयद फरहान चिश्ती ने करवाई.
उसके बाद शिवमणि टीम के साथ पायती दरवाजे के सामने बैठ गए और कव्वालों की ओर से पेश की गई. कव्वाली पर ढपली और ड्रम को स्टाइल से बजाया तो उसकी झंकार से दरगाह परिसर झंकृत हो उठा. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में शिवमणि ने कहा कि गरीब नवाज के दरबार में आकर और वाद्य यंत्रों को बजाकर उन्हें सुकून महसूस होता है.
पढ़ेंः जयपुर एसीबी टीम की अजमेर में कार्रवाई, आरटीओ में कार्यरत संविदा कर्मी 1500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे
शिवमणि ने कहा कि संगीतकार ए आर रहमान उनके छोटे भाई की तरह हैं और उन्होंने उनके साथ काफी कार्य किए है. गौरतलब है कि शिवमणि जब भी दरगाह आते हैं अपने वाद्य यंत्रों को साथ में लाते हैं. साथ ही फरहान चिश्ती ने बताया कि शिवमणि एआर रहमान के साथ कई बार दरगाह में आ चुके हैं.
शिवमणि ने किया इन फिल्मों में काम
शिवमणि का अपना एक म्युजिक बैंड है, जिसका नाम 'एशिया इलेक्ट्रिक' है. इसमें नीलाथ्री कुमार, लुईस बैंक्स और रवि चारी शामिल हैं. वे 'सिल्क एंड श्राडा' नामक एक अन्य वर्ल्ड म्युजिक बैंड में भी बजाते हैं.
पढ़ेंः स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों में जुटा अजमेर नगर निगम
शिवमणि ने तमिलनाडु के कई उल्लेखनीय फिल्म स्वरलिपि रचयिताओं के लिए ड्रम बजाया है. उन्होंने रोजा, रंग दे बसंती, ताल, लगान, दिल से, गुरू और काबुल एक्सप्रेस सहित कई भारतीय फिल्मों के लिए ड्रम बजाया है. उनके द्वारा योगदान दिए गए कुछ उल्लेखनीय गीतों में शामिल हैं 'काढाल रोजावे', 'पुधु वेलाई मालाई' और छैंया-छैंया.