अजमेर. जिले में कोरोना के लेकर जारी गाइडलाइन के नियमों के तहत विवाह हुए. जिसमें नियमों के तहत सभी रस्में करवाई गई. कुछ स्थानों पर खामियां मिली, जहां कार्रवाई की गई. जिले भर में केवल 5 कार्रवाई हुई है. जिसमें कुल 23 हजार की जुर्माना राशि वसूली गई है. खास बात यह है कि एक भी स्थान पर 100 से अधिक लोग नहीं मिले.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर विशाल दवे ने बताया कि देवउठनी एकादशी पर अबूझ सावा होने के कारण 450 से अधिक विवाह शहर भर में हुए. जिलेभर में भी शादियों की धूम रही, लेकिन लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए नियमों के तहत सभी रस्में पूरी की. कुछ स्थानों पर खामियां पाई गई जहां पर कार्रवाई करते हुए कुल 23 हजार का जुर्माना वसूल किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी स्थान पर 100 से अधिक लोग नहीं मिले.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: कोरोना काल में देवउठनी एकादशी से शुरू हुए विवाह समारोह...
ऐसे में 25 हजार रुपए का जुर्माना नहीं लगाया गया. उन्होंने नगर निगम, पुलिस और अन्य अधिकारियों की टीम की भी सराहना की और कहा कि सभी ने सुबह से लगातार नजर बनाए रखी थी. आगामी दिनों में होने वाले विवाह समारोह पर भी प्रशासन की नजर रहेगी.