अजमेर. विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की प्रबंधन कमेटी की बैठक का गुरुवार को आयोजन हुआ. जहां दरगाह के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. फरवरी माह में आने वाले उर्स से पहले दरगाह में बन रहे महिला कॉरिडोर का कार्य पूर्ण करने सहित सबीली गेट का जीर्णोद्धार करने का भी निर्णय लिया गया है. गरीब नवाज़ अतिथि गृह में नायब सदर मुनव्वर खान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में दरगाह के विकास के मुद्दों के साथ प्राथमिकता से सबीली गेट को चौड़ा करवाएं जाने का निर्णय लिया गया. मुनव्वर खान ने बताया की दरगाह कमेटी का प्रयास है कि पिछले दो साल में कोविड- 19 (Covid-19) की वजह से विकास कार्यों की गति में समस्याएं सामने आई हैं. उसे जल्द कमेटी की ओर से दूर करने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही दरगाह कमेटी विभागीय स्तर पर लम्बित कार्यों को भी पूरा करने के लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से सम्पर्क करेगी.
पढ़ें. Gold and Silver Price Today: सोना 450 रुपए टूटा, चांदी के भाव में भी भारी गिरावट, जानें आज का रेट
कमेटी सदस्य जावेद पारेख ने बताया की इस साल के अंत तक महिला कॉरिडोर के कार्य को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि फरवरी 2022 में आयोजित होने वाले ख्वाजा साहब के उर्स में जायरिनों को इसका लाभ मिल सके. बातचीत में नायब सदर मन्नवर खान ने कहा कि मोदी सरकार में लग रहा है कि अल्पसंख्यक विभाग भी कुछ है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा था 'सबका साथ सबका विकास' इस दृष्टिकोण से ही दरगाह कमेटी कार्य कर रही है. दरगाह की सुरक्षा को लेकर प्रमुख दो गेटों पर लगी एक्सरे (x-ray) मशीन और सीसीटीवी के खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इन्हें भी ठीक करवाया जाएगा.