ETV Bharat / city

अजमेर में दुकान पर 8 साल से काम करने वाले ने दिया धोखा, माल सप्लाई की आड़ में लाखों की चोरी

अजमेर में एक गारमेंट्स की दुकान पर काम करने वाले युवक ने माल सप्लाई की आड़ में करीब 8 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया. दुकान मालिक को जैसे ही युवक के कारनामे का पता चला, तो उसने कोतवाली थाने को इस मामले की सूचना दी. जिस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

माल सप्लाई आड़ में चोरी करने वाला गिरफ्तार, man who stolen goods arrested
माल सप्लाई आड़ में चोरी करने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 9:17 PM IST

अजमेर. एक दुकान पर 8 साल से काम कर रहे युवक ने अपने मालिक के साथ विश्वासघात कर दिया. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नला बाजार स्थित एक गारमेंट्स पर युवक ने माल सप्लाई की आड़ में 8 लाख के माल पर हाथ साफ किया. नला बाजार में होलसेल गारमेंट्स की दुकान पर काम करने वाला युवक अजमेर में और दुकानों पर माल सप्लाई करता था. सप्लाई की आड़ में वह हर रोज अलग से थैले में माल रखकर उसके ऊपर ले जाने वाले माल को अन्य दुकानों पर देकर आता था.

दुकान मालिक ने चोर पकड़ा

उसी में वह अलग से माल भी मिला कर दूसरे दुकानदारों को देता था. वहीं सोमवार को माल चुराते हुए दुकान मालिक को शक हुआ, तो दुकान में लगे सीसीटीवी चेक किए. जिसके बाद मालिक ने युवक को कोतवाली थाने पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं सीसीटीवी देखने के बाद दुकानदार ने बताया कि आरोपी युवक दुकान में माल निकालकर चोरी छिपे दुकानदारों को बेचता था और लगातार दुकानदार को माल की चपत लगा रहा था. वहीं जैसे ही दुकान मालिक को दुकान पर काम कर रहे युवक की घिनौनी हरकत का पता चला, तो उसने कोतवाली थाने को इस मामले की सूचना दी.

पढ़ें- जोधपुर: ONLINE राखियां मंगवाने के नाम पर महिला के साथ 30 हजार की ठगी

जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दुकान मालिक की माने तो लगभग 8 लाख रुपए के माल पर आरोपी युवक ने हाथ साफ कर लिया था. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

अजमेर. एक दुकान पर 8 साल से काम कर रहे युवक ने अपने मालिक के साथ विश्वासघात कर दिया. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नला बाजार स्थित एक गारमेंट्स पर युवक ने माल सप्लाई की आड़ में 8 लाख के माल पर हाथ साफ किया. नला बाजार में होलसेल गारमेंट्स की दुकान पर काम करने वाला युवक अजमेर में और दुकानों पर माल सप्लाई करता था. सप्लाई की आड़ में वह हर रोज अलग से थैले में माल रखकर उसके ऊपर ले जाने वाले माल को अन्य दुकानों पर देकर आता था.

दुकान मालिक ने चोर पकड़ा

उसी में वह अलग से माल भी मिला कर दूसरे दुकानदारों को देता था. वहीं सोमवार को माल चुराते हुए दुकान मालिक को शक हुआ, तो दुकान में लगे सीसीटीवी चेक किए. जिसके बाद मालिक ने युवक को कोतवाली थाने पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं सीसीटीवी देखने के बाद दुकानदार ने बताया कि आरोपी युवक दुकान में माल निकालकर चोरी छिपे दुकानदारों को बेचता था और लगातार दुकानदार को माल की चपत लगा रहा था. वहीं जैसे ही दुकान मालिक को दुकान पर काम कर रहे युवक की घिनौनी हरकत का पता चला, तो उसने कोतवाली थाने को इस मामले की सूचना दी.

पढ़ें- जोधपुर: ONLINE राखियां मंगवाने के नाम पर महिला के साथ 30 हजार की ठगी

जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दुकान मालिक की माने तो लगभग 8 लाख रुपए के माल पर आरोपी युवक ने हाथ साफ कर लिया था. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.