अजमेर. पूरा मामला जिले के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके का है. वारदात के बाद पीड़ित अवध बिहारी ने बताया की वह तीन-चार दिन से घर नहीं पहुंच रहा था. उनका घर सुना पड़ा था, इसी बीच चोरों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया. घर में रखी अलमारी से एक लाख की नगदी मकान के कागजात ब्लैंक चेक और कुछ ज्वेलरी लेकर फरार हो गए.
मामले की सूचना पीड़ित को तब लगी जब वह घर पहुंचा. घटना की जानकारी अवध बिहारी ने पुलिस को दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
जहां अजमेर में चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है चोर चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं वही ऐसा लग रहा है पुलिस चोरों को पकड़ने में विफल साबित होती हुई नजर आ रही है. पुलिस द्वारा किसी तरह से चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. स्थानिय लोग डर और दहशत में रह रहे हैं.